33.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

मिर्जापुर में मकान की छत ढहने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का एलान

Mirzapur Roof Collapse उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत छोटी गुदरी इलाके में बुधवार सुबह एक मकान की छत गिर जाने से मलबे के भीतर दबकर पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. इस हादसे के शिकार सभी एक ही परिवार के सदस्य थे और किराये के मकान में एक साथ रहते थे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया. इस दौरान जब मलबे से पांचों को बाहर निकाला गया, तो सभी की मौत हो चुकी थी. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की है.

Mirzapur Roof Collapse उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत छोटी गुदरी इलाके में बुधवार सुबह एक मकान की छत गिर जाने से मलबे के भीतर दबकर पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. इस हादसे के शिकार सभी एक ही परिवार के सदस्य थे और किराये के मकान में एक साथ रहते थे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया. इस दौरान जब मलबे से पांचों को बाहर निकाला गया, तो सभी की मौत हो चुकी थी. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की है.

बताया जा रहा है कि पीड़ित पुराने मकान में किराये पर रह रहे थे. हादसे में मां-बाप और तीन बच्चे मलबे में दब गए. मृतकों में 22 वर्षीय शुभम, 18 वर्षीय सौरभ, 20 वर्षीय संध्या, 48 वर्षीय गुड़िया और उमाशंकर पुत्र भगवती प्रसाद शामिल हैं. हादसा सुबह तीन बजे के करीब हुआ. हादसे के दौरान परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे. हादसे की जानकारी होने पर पहले आस-पड़ोस के लोग मौके पर एकत्रित हुए और फिर पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया. इन दौरान पहले पिता और दो बच्चों का शव निकाला गया, उसके बाद महिला और एक बच्चे का शव मिला.

घटना के बारे जानकारी देते हुए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि बीती रात कमरे की छत गिर गई थी, जिससे एक ही परिवार के सभी लोग दब गए थे. जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री की तरफ से सभी मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है. वहीं, हादसे पर सीएम योगी ने शोक प्रकट करते हुए इस मामले में अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी के मुताबिक परिवार का मुखिया वाटर मोटर रिपेयरिंग का काम करता था. बताया जा रहा है कि मृतक के परिवार में अब सिर्फ एक बेटी बची है और वह बनारस में रहकर पढ़ाई कर रही है.

Also Read: पीएम मोदी से मिले एयर चीफ मार्शल, कोरोना महामारी से निपटने में मदद के लिए वायुसेना के प्रयासों के बारे में दी जानकारी

Upload By Samir

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें