Lucknow News: उत्तर प्रदेश विधान परिषद में स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की 27 सीटों की मतगणना मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू हुई. मतगणना 27 जिलों में एक साथ की जा रही है. कहीं कोई गड़बड़ी न हो इसलिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मंगलवार शाम तक परिणाम आने की उम्मीद है. इसके साथ ही 95 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा. यूपी में एमएलसी की 27 सीटों के लिए शनिवार को मतदान हुआ था.
कहां-कहां हो रही है मतगणना?
बता दें कि मंगलवार को 27 सीटों की मतगणना की जा रही है. चुनाव आयोग ने मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, फतेहपुर, फर्रुखाबाद, आगरा, मेरठ और सहारनपुर मतगणना केंद्र बनाए हैं.
वरीयता के आधार पर बनते हैं विजेता
एमएलसी चुनाव परिणाम आने के साथ ही विधान परिषद में भाजपा को बहुमत मिलने की उम्मीद है. 100 सीटों वाली विधानसभा में वर्तमान में भाजपा के 33 और सपा के 17 सदस्य हैं. बसपा व कांग्रेस में इस चुनाव में हिस्सा ही नहीं लिया था. विधान परिषद चुनाव में एक से ज्यादा प्रत्याशियों को वरीयता क्रम में वोट देने का विकल्प रहता है. इसलिए स्थानीय निकाय की 27 एमएलसी सीटों की मतगणना वरीयता वोटों के आधार पर होगी प्रथम वरीयता के वोट के आधार पर कोटा का निर्धारण किया जाएगा. कोटा निर्धारण में मान्य वोटों में 2 से भाग देकर प्राप्त संख्या में 1 अंक जोड़ दिया जाएगा यानी सामान्य वोटों का कोटा निर्धारित किया जाएगा. प्रथम गणना में ही 54 या इससे अधिक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को विजेता घोषित कर दिया जाएगा. यदि प्रथम वरीयता के मतों में किसी प्रत्याशी को कोटा के मत नहीं मिले तो दूसरी व तीसरी वरीयता के वोट गिने जाते हैं.