ePaper

UP Chunav 2022: सात चरणों में होगा मतदान, जानें मुख्य चुनाव आयुक्त के प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी बातें

8 Jan, 2022 5:04 pm
विज्ञापन
UP Chunav 2022: सात चरणों में होगा मतदान, जानें मुख्य चुनाव आयुक्त के प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी बातें

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आइए जानते हैं प्रेस कॉन्फ्रेस की 10 बड़ी बातें...

विज्ञापन

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने तारीखों का ऐलान किया. मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि यूपी में सात चरणों में मतदान होगा. नामांकन 14 जनवरी से शुरू होगा जबकि रिजल्ट 10 मार्च को आएगा.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि 10 फरवरी को पहले चरण, 14 फरवरी को दूसरे चरण, 20 फरवरी को तीसरे चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवें चरण, तीन मार्च को छठे चरण और सात मार्च को सातवें चरण का मतदान होगा.

Also Read: UP Chunav 2022: वोटर लिस्ट में कैसे जुड़वाएं अपना नाम? जानें पूरी प्रक्रिया
मुख्य चुनाव आयुक्त की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी बातें

  1. 15 जनवरी तक सभी रैली, पदयात्रा, रोड शो, साइकिल और बाइक रैली पर रोक

  2. रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक कोई रैली नहीं होगी.

  3. नुक्कड़ सभा, जनसभा पर पूरी तरह से रोक रहेगी.

  4. जीत के जश्न की इज़ाजत नहीं होगी.

  5. डिजिटल और वर्चुअल तरीके से प्रचार करेंगी पार्टियां.

  6. मतदान का समय एक घंटे बढ़ाया गया है.

  7. उम्मीदवारों के खर्च की सीमा बढ़ाई गई है. अब 40 लाख रुपये तक उम्मीदवार चुनाव प्रचार में खर्च कर सकते हैं.

  8. आपराधिक छवि वाले उम्मीदवारों को चुनाव अभियान के दौरान तीन बार विज्ञापन देकर केसों की जानकारी देनी होगी.

  9. हर बूथ पर सिर्फ 1250 वोटर्स होंगे.

  10. पोलिंग बूथों की संख्या बढ़ाई गई.

विज्ञापन
Achyut Kumar

लेखक के बारे में

By Achyut Kumar

Achyut Kumar is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें