12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Election 2022: बीजेपी के घोषणा पत्र में सपा और कांग्रेस के वादों को भी मिली जगह, बस अंदाज बदल दिया

बीजेपी के थीम सांग को लांच करने के साथ ही भाजपा की ओर से जारी किए गए घोषणा पत्र में कई महत्वपूर्ण तथ्यों पर पेश है एक रिपोर्ट...

Lucknow News: भाजपा ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी कर दिया है. इसमें कई ऐसे बिंदू हैं जिन्हें सपा और कांग्रेस ने अपने भाषणों में पहले भी ऐलान कर दिया है. बीजेपी के थीम सांग को लांच करने के साथ ही भाजपा की ओर से जारी किए गए घोषणा पत्र में कई महत्वपूर्ण तथ्यों पर पेश है एक रिपोर्ट…

मुफ्त बिजली

बीजेपी ने यूपी चुनाव के लिए जारी किए गए अपने घोषणा पत्र में सपा और आप के मुफ्त बिजली योजना को स्थान दिया है. मगर यह फ्री बिजली का ऐलान किसानों के लिए किया गया है. इसमें किसानों से वादा किया गया है कि उन्हें 2022 में भाजपा की सरकार बनने पर सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी. उनकी कई दिक्कतों का अंत करने के लिए 5000 करोड़ रुपए की व्यवस्था भी करेंगे.

कांग्रेस की स्कूटी भाजपा के घोषणा पत्र में

कांग्रेस की ओर से जारी किए घोषणा में ग्रेजुएशन करने वाली लड़कियों को मुफ्त स्कूटी और स्मार्टफोन देने का वादा किया गया था. इसके तोड़ में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में रानी लक्ष्मी बाई योजना के अंतर्गत मुफ्त स्कूटी देने का ऐलान किया है.

मुफ्त घरेलू गैंस सिलिंडर योजना

वहीं, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की ओर से किए गए साल में दो घरेलू गैस सिलिंडर को फ्री करने के ऐलान को भी भाजपा ने अपनी सूची में स्थान दिया है. भाजपा के ऐलान में कहा गया है, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को होली तथा दीपावली पर 2 मुफ्त एलपीजी सिलिंडर उपलबध कराया जाएगा.

UPPSC में महिलाओं को वरीयता

महिलाओं को वरीयता देते हुए कांग्रेस की ओर से जारी किए महिला विशेष घोषणा पत्र में ऐलान किया गया था कि महिलाओं को सरकारी नौकरी में आरक्षण दिया जाएगा. भाजपा ने इसमें थोड़ा बदलाव करते हुए कहा, ‘लोक सेवा आयोग (UPPSC) सहित सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या को दोगुना करेंगे. वहीं, महिला एथलीट्स को 5 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.’

युवाओं को मुफ्त कोचिंग

बीजेपी के लोक कल्याण संकल्प पत्र में कहा गया है कि यूपीएससी, यूपीपीएससी, एनडीए, सीडीएस, जेईई, एनआईआईटी, टीईटी, क्लैट एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग व्यवस्था की जाएगी. कांग्रेस ने भी अपने घोषणा पत्र में युवाओं को मुफ्त कोचिंग शिक्षा देने की बात कही थी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel