36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बरेली में डिवाइडर से बाइक टकराने पर दो की मौत, 5 साल में खूनी सड़कें ले चुकीं हैं 6600 लोगों की जान

पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं. मगर मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है. इससे 1 दिन पूर्व शहर के बड़ा बाईपास पर एक कार के डिवाइडर पर चढ़ने से 5 लोगों की मौत हुई थी तो वहीं कुछ दिन पूर्व नेशनल हाईवे पर एक कार के ट्रक से टकराने पर 7 लोगों की जान चली गई थी.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में हादसों से हर दिन दो-चार लोगों की मौत हो रही है. बरेली मंडल की खूनी सड़कें पांच वर्ष में 6600 से अधिक जान ले चुकीं हैं. मगर इसके बाद भी वाहन संचालन में सुधार नहीं हो पा रहा है. परिवहन विभाग और पुलिस ने लाखों लोगों के चालान भी किएं, लेकिन फिर भी सुधार नहीं हो रहा है. बुधबार को बाइक सवार दो युवकों की बाइक सौ फुटा रोड के डिवाइडर से टकरा गई. इससे दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं. मगर मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है. इससे 1 दिन पूर्व शहर के बड़ा बाईपास पर एक कार के डिवाइडर पर चढ़ने से 5 लोगों की मौत हुई थी तो वहीं कुछ दिन पूर्व नेशनल हाईवे पर एक कार के ट्रक से टकराने पर 7 लोगों की जान चली गई थी.

शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

शहर के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के 100 फुटा रोड से सैनिक कॉलोनी निवासी कमल (25 वर्ष) और तुला शेरपुर निवासी लेखराज (28 वर्ष) बाइक से जा रहे थे. अनियंत्रित स्पीड के कारण बाइक नंबर यूपी 25 सीएल 1888 डिवाइडर से टकरा गई. उनको गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मगर यहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. इससे परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हादसे की जांच में जुटी है.

कोरोना के दौरान भी हुए एक्सीडेंट

बरेली में कोरोना के दौरान भी काफी हादसे हुए हैं. वर्ष 2017 में 3044 एक्सीडेंट हुए. इसमें 1309 लोगों की जान गई. 2018 में 2837 एक्सीडेंट में 1311 लोगों की मौत, 2019 में 3018 एक्सीडेंट में में 1555 की मौत, वर्ष 2020 में 2084 एक्सीडेंट में 1140 और वर्ष 2021 में 2396 एक्सीडेंट में 1285 लोगों की जान चली गई है. 2020 और 2021 में कोरोना के कारण बंद था. मगर इसके बाद भी एक्सीडेट में लोगों की जान गई हैं.

एक साल में 96,288 ने तोड़े ट्रैफिक नियम

बरेली मंडल के बरेली, पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर जनपदों में एक अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक 96,288 वाहन चालकों ने ट्रैफिक नियमों को तोड़ा है.इनके चालान किएं गए हैं.इसमें हेलमेट ना पहनने के कारण 72,202, सीट बेल्ट न लगाने पर 13,623, ओवर स्पीड में 563, मोबाइल लगाकर ड्राइविंग करने पर 10,42, गलत दिशा में वाहन संचालन पर 8560 का चालान किया गया.

208 के ड्राइविंग लाइसेंस किए गए कैंसिल

परिवहन विभाग ने एक साल में वाहन संचालन में लापरवाही पर 208 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल किएं हैं.मगर, इसके बाद भी सुधार नहीं हो रहा है.परिवहन विभाग ने हेलमेट ना पहनने पर 17,977, सीट बेल्ट न लगाने पर 5516, पीयूसी चालान 1035, रिफ्लेक्ट पर 731,ओवर स्पीड में 1557 और बिना डीएल पर 1530 का चालान भी किया है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें