8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी में IAS/PCS की नि:शुल्क तैयारी कराएगा समाज कल्याण विभाग, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

आवेदन करने वाले युवाओं के परिवार की वार्षिक आय 6 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसके पीछे मंशा है कि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देकर उनकी प्रतिभा को सही राह दी जा सके.

Lucknow News : अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़ा वर्ग के युवाओं के लिए यह एक अच्छी खबर है. दरअसल, समाज कल्याण विभाग इन वर्गों के युवाओं को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) की तैयारी कराएगा. यह सुविधा नि:शुल्क मुहैया कराई जाएगी.

इस संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ अमरनाथ यदि ने बताया कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए 8 नवंबर तक socialwelfareup.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ अमरनाथ यदि ने बताया कि समाज कल्याण निदेशक राकेश कुमार के निर्देश पर समय सारणी जारी की गई है. आवेदन करने वाले युवाओं के परिवार की वार्षिक आय 6 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसके पीछे मंशा है कि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देकर उनकी प्रतिभा को सही राह दी जा सके. यही नहीं शहरी क्षेत्र में कोचिंग करने वालों को आवासीय सुविधा भी दी जाएगी.

आवेदन करने से पहले जान लें यह बातें…

1. समाज कल्याण विभाग की ओर से यह सुविधा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के निर्धन वर्ग के अभ्यर्थी ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

2. इसमें अभ्यर्थियों के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण के साथ-साथ मेस, छात्रावास एवं पुस्तकालय की भी व्यवस्था उपलब्ध है.

3. प्रशिक्षण की अवधि 10 माह की निर्धारित है. कोचिंग सत्र माह नवंबर 2021 से शुरू होगी.

4. कोचिंग में प्रवेश हेतु शैक्षिक, आयु संबंधी एवं अन्य आवश्यक अर्हताएं संबंधित परीक्षा के लिए संघ लोकसेवा आयोग/उत्तर प्रदेश सेवा आयोग की सारी शर्तों का पालन करना अनिवार्य है.

5. उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है.

6. अभ्यर्थी के माता-पिता का इनकम सालाना छह लाख से अधिक से नहीं होनी चाहिए.

7. अभ्यर्थी किसी अन्य शैक्षिक संस्थान में अध्ययनरत अथवा कहीं पर सेवारत न हों.

8. सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की कोचिंग हेतु अभ्यर्थी को अधिकतम दो अवसर ही प्राप्त होंगे.

9. प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए किसी प्रकार का भत्ता/यात्रा व्यय देय नहीं होगा.

संयुक्त प्रवेश परीक्षा दिनांक 20 नवंबर, 2021 को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी.

Also Read: राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों पर मंडराने लगा खतरा, आइएएस में प्रन्नति से पहले ही हो जाएंगे रिटायर, जानें वजह

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel