19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Siddharthnagar Chunav 2022: सिद्धार्थनगर की 5 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न, 10 मार्च को फैसला

Siddharthnagar Chunav 2022 Live Updates: यूपी छठे चरण के चुनाव में सिद्धार्थनगर की 5 विधानसभा सीटें भी शामिल हैं. इनमें सोहरतगढ़ (Shohratgarh), कपिलवस्तु (Kapilvastu), बांसी (Bansi), इटवा (Itwa), डुमरियागंज (Domariyaganj) मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक संपन्न हो चुकी है.

Siddharthnagar Election 2022 Voting Live: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए छठे चरण(Phase 6)में प्रदेश के 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर 3 मार्च यानी आज मतदान हो रहा है. कुल जिलों में सिद्धार्थनगर की 5 विधानसभा सीटें भी शामिल हैं. इनमें सोहरतगढ़ (Shohratgarh), कपिलवस्तु (Kapilvastu), बांसी (Bansi), इटवा (Itwa), डुमरियागंज (Domariyaganj) विधानसभा सीटें शामिल हैं. मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक संपन्न हो गई.

सिद्धार्थनगर जिले में 5 बजे तक 45.33 फीसदी वोटिंग

सिद्धार्थनगर जिले की 5 विधानसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया लगातार जारी है. जिले की सोहरतगढ़ (Shohratgarh), कपिलवस्तु (Kapilvastu), बांसी (Bansi), इटवा (Itwa), डुमरियागंज (Domariyaganj) विधानसभा सीट पर 5 बजे तक 49.77 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.

सिद्धार्थनगर जिले में 3 बजे तक 45.33 फीसदी वोटिंग

सिद्धार्थनगर जिले की 5 विधानसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया लगातार जारी है. जिले की सोहरतगढ़ (Shohratgarh), कपिलवस्तु (Kapilvastu), बांसी (Bansi), इटवा (Itwa), डुमरियागंज (Domariyaganj) विधानसभा सीट पर 3 बजे तक 45.33 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.

सिद्धार्थनगर जिले में 1 बजे तक 36.51 फीसदी वोटिंग

सिद्धार्थनगर जिले की 5 विधानसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया लगातार जारी है. जिले की सोहरतगढ़ (Shohratgarh), कपिलवस्तु (Kapilvastu), बांसी (Bansi), इटवा (Itwa), डुमरियागंज (Domariyaganj) विधानसभा सीट पर 1 बजे तक 36.51 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.

सिद्धार्थनगर जिले में 11 बजे तक 23.42  फीसदी वोटिंग

सिद्धार्थनगर जिले की 5 विधानसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया लगातार जारी है. जिले की सोहरतगढ़ (Shohratgarh), कपिलवस्तु (Kapilvastu), बांसी (Bansi), इटवा (Itwa), डुमरियागंज (Domariyaganj) विधानसभा सीट पर 11 बजे तक 23.42 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.

शांतिपूर्ण ढंग से जारी है मतदान

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी.डी.राम तिवारी ने बताया कि, UP विधानसभा सामान्य निर्वाचन के छठे चरण की 57 विधानसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 8.69% मतदान हुआ है. सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है, सभी जगह पर मतदान का अच्छा माहौल है. कहीं से किसी ​भी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है.

सिद्धार्थनगर जिले में 9 बजे तक 8.28 फीसदी वोटिंग

सिद्धार्थनगर जिले की 5 विधानसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया लगातार जारी है. जिले की सोहरतगढ़ (Shohratgarh), कपिलवस्तु (Kapilvastu), बांसी (Bansi), इटवा (Itwa), डुमरियागंज (Domariyaganj) विधानसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 8.28 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.

भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने किया मतदान

भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में सिद्धार्थनगर में मतदान किया. जगदंबिका पाल ने कहा, ‘आज लोकतंत्र का सबसे बड़ा दिन है, मेरी सबसे अपील है कि मतदान करें.’

मंत्री सतीश द्विवेदी ने किया मतदान

भाजपा उम्मीदवार सतीश चंद्र द्विवेदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में सिद्धार्थनगर में मतदान किया.

पीएम मोदी ने जनता से की मतदान की अपील

यूपी में छठे चरण के लिए अधिक से अधिक मतदान के लिए पीएम मोदी ने ट्वीट कर जनता से मतदान की अपील की है. पीएम ने ट्वीट कर लिखा, उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का उत्सव आज अपने छठे चरण में प्रवेश कर चुका है. सभी मतदाताओं से मेरा विनम्र आग्रह है कि वे अपने वोट के साथ इस उत्सव में जरूर शामिल हों. आपका एक-एक मत, लोकतंत्र की ताकत!’

उत्तर प्रदेश 10 जिलों में मतदान आज

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के चुनाव क्षेत्र गोरखपुर समेत दस जिलों में अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar), बलरामपुर (Balrampur), सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar), बस्ती (Basti), संतकबीरनगर (Sant Kabir Nagar), महराजगंज (Maharajganj), कुशीनगर (Kushinagar), देवरिया (Deoria) और बलिया (Ballia) जिलों के 57 विधानसभा क्षेत्रों में आज यानी 3 मार्च को मतदान हो रहा है.

शोहरतगढ़ विस क्षेत्र से प्रत्याशी
  • अपना दल एस- विनय वर्मा

  • सुभासपा- प्रेम चंद्र कश्यप

  • बसपा- राधा रमण त्रिपाठी

  • कांग्रेस- रविन्द्र उर्फ पप्पू चौधरी

कपिलवस्तु (सु) विस क्षेत्र से प्रत्याशी
  • भाजपा- श्याम धनी राही

  • सपा- विजय पासवान

  • बसपा- कन्हैया कनौजिया

  • कांग्रेस- देवेंद्र उर्फ गुडडू

बांसी विस क्षेत्र से प्रत्याशी
  • भाजपा – जय प्रताप सिंह

  • सपा – नवीन उर्फ मोनू दुबे

  • बसपा – राधेश्याम पांडेय

  • कांग्रेस किरन शुक्ला

इटवा विस क्षेत्र से प्रत्याशी
  • भाजपा- डॉ.सतीश चंद्र द्विवेदी

  • सपा- माता प्रसाद पांडेय

  • बसपा- हरिशंकर सिंह

  • कांग्रेस- अरशद खुर्शीद

डुमरियागंज विस क्षेत्र से प्रत्याशी
  • भाजपा- राघवेंद्र प्रताप सिंह

  • सपा- सैय्यदा खातून

  • बसपा- अशोक तिवारी

  • कांग्रेस- कांति पांडेय

उत्तर प्रदेश छठे चरण में कुल 676 प्रत्याशी

छठे चरण में कुल 676 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 57 सीटों में 46 सीटें भाजपा और दो सीटें उसके सहयोगी दलों अपना दल (एस) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने जीती थी, हालांकि सुभासपा इस बार बीजेपी का दामन छोड़ समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है.

छठवें चरण के लिए दस जिलों में चुनाव

छठवें चरण के दस जिलों में अंबेडकर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया एवं बलिया जिलों के 57 विधानसभा क्षेत्रों में तीन मार्च को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा.

छठे चरण के 57 विधानसभा क्षेत्र

छठे चरण के 57 विधानसभा क्षेत्रों में जिन सीटों पर चुनाव होना है उनका विवरण ये रहा- कटेहारी, टांडा, अलापुर (सुरक्षित), जलालपुर, अकबरपुर, तुलसीपुर, गेनसारी, उतरौला, बलरामपुर (सुरक्षित), शोहरतगढ़, कपिलवस्तु (सुरक्षित), बंसी, इतवा, डोमरियागंज, हररैय्या, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदरी, महादेवा (सुरक्षित), मेंहदावली, खलीलाबाद, धनघाटा (सुरक्षित), फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, महाराजगंज (सुरक्षित), पनियार, कैम्पियारगंज, पिपराइच, गोरखपुर अर्बन, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, खजानी (सुरक्षित), चौरी-चौरा, बांसगांव (सुरक्षित), चिलुपारी, खड्ड, पडरौना, तमकुही राज, फाजिलनगर, कुशीनगर, हट, रामकोला (सुरक्षित), रुद्रपुर, देवरिया, पथरदेव, रामपुर कारखाना, भाटपाररानी, सलेमपुर (सुरक्षित), बरहज, बेलथरा रोड (सुरक्षित), रसड़ा, सिकंदरपुर, फेफना, बलिया नगर, बांसडीह और बैरिया विधानसभा सीट पर होगा मतदान.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें