31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

इंडियन मिलिट्री कॉलेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, लखनऊ में होगी प्रवेश योग्यता परीक्षा

RIMC Admission 2023 Application इंडियन मिलिट्री कॉलेज में जुलाई 2023 सेशन के लिए आठवीं कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

Lucknow News: राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (Rashtriya Indian Military College), देहरादून में सत्र जुलाई 2023 में आठवीं कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कॉलेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने वालें स्टूडेंट्स की लिखित प्रवेश योग्यता परीक्षा तीन दिसंबर को लखनऊ के राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज के प्रदेशीय परीक्षा केंद्र में होगी.

राजधानी लखनऊ के उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक), षष्ठ मण्डल. डॉ. ओम प्रकाश मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 01 जुलाई, 2023 को 11 वर्ष 06 माह से कम और 13 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. स्टूडेंट्स का जन्म 02 जुलाई 2010 से पहले और 01 जुलाई, 2012 के बाद नहीं होना चाहिए. राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कालेज के जुलाई-2023 सत्र में प्रवेश के लिए किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में सातवीं कक्षा में पढ़ाई करने वाले या सातवीं कक्षा में पास होना अनिवार्य है.

उप शिक्षा निदेशक ने बताया कि उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन पत्र और विवरण-पत्रिका औक पुराने प्रश्न-पत्र राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, गढ़ी कैंट, देहरादून से प्राप्त कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त उम्मीवार आरआईएमसी की वेबसाइट www.rimc.gov.in से ऑनलाइन भुगतान करके प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि आवेदन-पत्र, विवरण-पत्रिका और पुराने प्रश्न-पत्र के एक सेट के लिए सामान्य जाति के उम्मीदवार 600 रुपए और अनुसूचित जाति/अनुसचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 555 रुपए शुल्क देना होगा.

छात्रों की और से शुल्क प्राप्त होने के बाद आवेदन-पत्र और विवरण पत्रिका और पुराने प्रश्न-पत्र स्पीड पोस्ट से भेजे जायेगें. इसके अलावा तय राशि का बैंक ड्राफ्ट कमांडेंट, राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कालेज, देहरादून, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, तेल भवन, देहरादून बैंक कोड नं. 01576 के नाम से भुगतान करके प्राप्त कर सकते हैं. उम्मीदवार प्रवेश पत्र मंगाने के लिए आवेदन पत्र के साथ 42 रुपये के चस्पा स्टांप टिकट, पठनीय पत्राचार पता अंकित लिफाफा दस्तावेजों सहित अनिवार्य रूप से संलग्न करें.

स्टूडेंट्स सभी दस्तावेजों को 15 अक्टूबर, 2022 तक उप शिक्षा निदेशक (मा0), षष्ठ मण्डल, लखनऊ-226003 के कार्यालय मे पंजीकृत या स्पीड पोस्ट अथवा कोरियर सेवा से भेज सकते हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षा के आवेदन-पत्र कार्यालय में सीधे स्वीकार नहीं किये जायेंगे. अन्तिम तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले समस्त आवेदन-पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा. उन्हें निरस्त समझा जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें