12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में होगा भगवान राम के जीवन का दर्शन, राम राज की दिखेगी झलक, रामायण की ऐसी प्रस्तुति मोह लेगी मन

अब यूपी में भगवान राम के जीवनकाल और रामराज का पूरा दर्शन भक्त एक ही जगह पर कर सकेंगे. बालकांड से लेकर उत्तर रामायण की झलक लोग एक ही जगह रप देख सकेंगे. जी हां, सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार अयोध्या और लखनऊ के बीच रामसनेही घाट पर 10 एकड़ में रामायण संग्रहालय और सांस्कृतिक केन्द्र की स्थापना कर रही है.

  • अब यूपी में होगा भगवान राम के जीवन का दर्शन

  • कठपुतली के माध्यम से होगी रामायण की प्रस्तुति

  • भगवान राम के हर रूप के होंगे दर्शन

अब यूपी में भगवान राम के जीवनकाल और रामराज का पूरा दर्शन भक्त एक ही जगह पर कर सकेंगे. बालकांड से लेकर उत्तर रामायण की झलक लोग एक ही जगह रप देख सकेंगे. जी हां, सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार अयोध्या और लखनऊ के बीच रामसनेही घाट पर 10 एकड़ में रामायण संग्रहालय और सांस्कृतिक केन्द्र की स्थापना कर रही है. अंतरराष्ट्रीय स्तर का यह निर्माण देश विदेश के लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहेगा. सबसे बड़ी बात की, भारत के साथ-साथ रूस, जापान, इण्डोनेशिया, मलेशिया थाईलैण्ड समेत कई देशों की कठपुतलियों के माध्यम से यहां रामायण की प्रस्तुति भी की जाएगी.

रामायण संग्रहालय और सांस्कृतिक केन्द्र परिसर में रामायण-कला, संस्कृति, हस्तशिल्प, लोक व्यंजन, रामायण विश्व यात्रा वीथिका, ‘राम वन गमन मार्ग’, रामायण आधारित कला वीथिका, रामायण आधारित पुस्तकालय, शोध और प्रकाशन केन्द्र, कठपुतली के माध्यम से रामायण की प्रस्तुति, रामलीलाओं की प्रस्तुतियां, रामलीला प्रशिक्षण केन्द्र के साथ-साथ सोवेनियर शाप्स के रूप में भी रामायण की हस्तकला का विशेष केन्द्र स्थापित होगा.

100 साल की आवश्यकता को ध्यान में रखकर होगा निर्माण: यहीं नहीं, यहां यूपी रके साथ साथ देश-विदेश के श्रृद्धालुओं और पर्यटकों के ठहरने की भी व्यवस्था होगी. इसके लिए सरकार कुछ बड़े कमरे, समूह यात्रियों के लिए कमरे, कुछ डारमेट्री और कुछ एकल कक्ष बना रही है. प्रशासनिक नियंत्रण के लिए चार बड़े कमरे बनेंगे. यात्रियों को अल्प विश्राम के दौरान सुबह और शाम सामूहिक भजन की भी सुविधा होगी. करीब 100 साल की आवश्यकता के अनुसार 50 वर्ष के लिए मल्टीलेवल पार्किंग की व्यवस्था होगी. लगभग 20-20 महिला और पुरुष शौचालय भी बनेंगे.

यह हैं विशेषताएं

  • रामायण विश्वयात्रा वीथिका: राम की संस्कृति विश्व के सभी देशों में विद्यमान है, जिससे सम्बन्धित छायाचित्र, वीडियो रोचक और वर्चुअली दिखाया जाएगा.

  • रामचरितमानस के 07 काण्डों के आधार पर अनवरत गायन एवं वीडियो: भारत और विश्व में तुलसीदास कृत रामचरितमानस प्रसिद्ध है, जिसे गायन शैली के साथ-साथ आकर्षक वीडियो दिखाया जाएगा.

  • राम वनगमन मार्ग: राम जानकी और राम वनगमन मार्ग के रूप में 280 स्थलों का वर्चुअल और वीडियो दिखाया जाएगा.

  • रामायण आधारित कला वीथिका: लोक चित्रशैली, लघु चित्र शैली और आधुनिक चित्र शैली में रामायण के चित्रों की वीथिका का निर्माण किया जाएगा.

  • हस्तशिल्प में रामकथा: देश के सभी हस्तशिल्प माध्यमों टेराकोटा, कास्ट, धातु, पेपर मैसी, वस्त्र और पत्थर आदि सभी शैलियों में हस्तशिल्प उपलब्ध हैं, जिनकी राज्यवार प्रदर्शनी लगाई जाएगी और सोविनियर शाप्स के रूप में बिक्री की जाएगी.

  • रामायण आधारित पुस्तकालय, शोध और प्रकाशन केन्द्र: भारत और विश्व की सभी भाषाओं में रामायण और अन्य प्रकाशित कार्यों को प्रदर्शित किया जाएगा. साथ ही बिक्री के लिए भी दिया जाएगा.

  • कठपुतली के माध्यम से रामायण की प्रस्तुति: एक लघुमंच पर नियमित अन्तराल पर कठपुतली में रामायण की प्रस्तुति की जाएगी. इनमें भारत की सभी शैलियों सहित रूस, जापान, इण्डोनेशिया, मलेशिया थाईलैण्ड आदि देशों की कठपुतली भी कैलेण्डर के अनुसार आमंत्रित की जाएगी.

  • रामलीला की प्रस्तुति: रोजाना शाम छह बजे से आठ बजे के बीच दो घंटे की अयोध्या की पारम्परिक रामलीला की प्रस्तुति नियमित रूप से कैलण्डर के अनुसार होगी.

  • रामलीला प्रशिक्षण केन्द्र: रामलीला का प्रशिक्षण भी कराया जाएगा.

  • सबरी व्यंजन आश्रम/सीता रसोई: राम वनगमन और राम जानकी मार्ग के प्रमुख व्यंजनों मधुबनी, अवध, छत्तीसगढ़, आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, श्रीलंका आदि के व्यंजनों वाली रसोई का संचालन किया जाएगा.

  • पूजा स्थल: भगवान राम के मन्दिर का निर्माण भी कराया जाएगा, जहां पर यात्री दर्शन और पूजा कर सकेंगे.

  • पंचवटी: वन क्षेत्र में रामायणकालीन वृक्षों का आयताकार रूप में अलग-अलग पौधरोपण होगा.

  • सोविनियर शाप्स: विशेष रूप से देश-विदेश के पर्यटकों और श्रृद्धालुओं के लिए सोविनियर शाप्स बनाई जाएगी, जिसमें ग्रामीण श्रद्धालुओं और अतिविशिष्ट लोगों के लिए अलग-अलग वस्तुएं बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगी.

पहले रामलीला का मंचन होगा शुरू- शिशिरः वहीं इस बारे में संस्कृति विभाग के निदेशक शिशिर का कहना है कि -रामायण संग्रहालय एवं सांस्कृतिक केन्द्र’ की स्थापना के लिए बाराबंकी के ग्राम-भवनियापुर खेवली में भूमि मिल गई है. डीपीआर आईआईटी खड्गपुर तैयार कर रह रहा है. इसके बाद ही परियोजना की लागत का पता चलेगा. हालांकि उम्मीद है कि करीब डेढ़ सौ करोड की परियोजना हो सकती है, जो चरणों में पूरी होगी. मंच बनवाकर पहले रामलीला का मंचन और कुछ लोक व्यंजन की शुरूआत करेंगे. इसका संचालन अयोध्या शोध संस्थान करेगा.

Posted by: Pritish sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें