10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौन हैं जगदगुरु परमहंस आचार्य जो अयोध्या से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, सीएम योगी को लेकर दिया बड़ा बयान

UP Election 2022: तपस्वी छावनी के जगदगुरु परमहंस आचार्य महाराज ने अयोध्या से विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

UP Election 2022: अयोध्या के संतों को जब पता चला की सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या से नहीं बल्कि गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे, तो उनकी खुशी अचानक निराशा में बदल गई. मुख्यमंत्री के अयोध्या से चुनाव न लड़ने को लेकर कई सवालों के साथ एक सवाल ये भी उठा कि अब इस सीट से कौन चुनाव लड़ेगा. दरअसल, इस सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान परमहंस आचार्य ने मंगलवार को कर दिया है.

बीजेपी से टिकट न मिला तो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे

आचार्य ने अयोध्या विधानसभा से चुनाव लड़ने के ऐलान के साथ ही इच्छा जाहिर की है कि वह भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं, यदि बीजेपी उन्हें टिकट देने में आनाकानी करती है वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. दरअसल, आचार्य ने कहा कि इस चुनाव में उनका मुद्दा होगा कि मठों का बिजली-पानी मुफ्त होना चाहिए. जिस तरह मौलवियों को वेतन दिया जाता है उसी प्रकार संतों को भी वेतन मिलना चाहिए.

लता मंगेशकर के स्वास्थ्य के लिए किया हवन

जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज ने इस बीच गायिका लता मंगेशकर के स्वास्थ्य लाभ के लिए अयोध्या में हवन भी किया. साथ ही बताया कि, ‘हमने गायिका लता मंगेशकर के बेहतर स्वास्थ्य के लिए ‘महामृत्युंजय जाप’ किया है. मैं पीएम मोदी से उनसे मिलने का अनुरोध करूंगा.

कौन हैं जगदगुरु परमहंस आचार्य महाराज

तपस्वी छावनी के जगदगुरु परमहंस आचार्य महाराज अपने सनसनीखेज बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. इससे पहले उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग की थी. आचार्य अक्सर किसी न किसी मांग को लेकर अनशन और अनुष्ठान करते देखे जाते हैं. इससे पहले उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग की थी. साथ ही कहा था कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो वह जलसमाधि ले लेंगे. हालांकि उन्होंने ऐसा नहीं किया.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel