10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामनगरी की सुरक्षा व्यवस्था होगी अभेद्य, अयोध्या में एसटीएफ की यूनिट के गठन का आदेश जारी

रामनगरी अयोध्या में आपराधिक गतिविधियों की पड़ताल अभी लखनऊ स्थित एसटीएफ की यूनिट ही कर रही है. बागपत जेल में मारे गए माफिया मुन्ना बजरंगी और छोटा राजन सहित कई कुख्यात बदमाशों के तार अयोध्या से जुड़े होने का खुलासा लखनऊ एसटीएफ कर चुकी है.

STF Unit in Ayodhya: रामनगरी अयोध्या में स्पेशल टॉस्क फोर्स यानी एसटीएफ के एक यूनिट की स्थापना की जाएगी. इसमें एक निरीक्षक, चार उप निरीक्षक और चार कम्प्यूटर ऑपरेटर के साथ ही तीन चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी तैनात किये जाएंगे. इन सभी को आउट सोर्सिंग से लिये जायेंगे.

गृह सचिव ने जारी किया आदेश

अयोध्या में एसटीएफ की यूनिट स्थापित करने के सम्बन्ध में गृह सचिव तरुण गाबा की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. गृह सचिव के मुताबिक, एसटीएफ यूनिट स्थापित करने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय से मिला था. प्रस्ताव को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के पास भेजा गया. राज्यपाल ने निश्चित अवधि के लिए पदों का सृजन करते हुए एसटीएफ की यूनिट शुरू करने की अनुमति दे दी.

Also Read: अयोध्या में 24 घंटे में 3 बार बदला DM आवास के बोर्ड का रंग, अब PWD इंजीनियर पर गिरी गाज
आतंकी संगठनों के निशाने पर रही है अयोध्या

दरअसल, अयोध्या लंबे समय से आतंकी संगठनों के निशाने पर रही है. यही वजह है कि अब यहां की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है. यहां एटीएस यानी आतंकवाद निरोधक दस्ता के विस्तार का काम भी चल रहा है. अयोध्या में एटीएस का कार्यालय भी खोला जाना प्रस्तावित है.

Also Read: क्या चुनाव से पहले राम मंदिर में विराजमान होंगे रामलला? महासचिव चंपत राय ने बताया समय
लखनऊ एसटीएफ कर चुकी है कई खुलासे

रामनगरी अयोध्या में आपराधिक गतिविधियों की पड़ताल अभी लखनऊ स्थित एसटीएफ की यूनिट ही कर रही है. बागपत जेल में मारे गए माफिया मुन्ना बजरंगी और छोटा राजन सहित कई कुख्यात बदमाशों के तार अयोध्या से जुड़े होने का खुलासा लखनऊ एसटीएफ कर चुकी है.

अयोध्या में एसटीएफ की दसवीं यूनिट का होगा गठन

बता दें, प्रदेश में अभी एसटीएफ की नौ यूनिट काम कर रही है. लखनऊ मुख्यालय समेत सभी आठ जोनल मुख्यालय में एसटीएफ की एक-एक यूनिट है. नोएडा में भी एक यूनिट स्थापित है. अब अयोध्या में एसटीएफ की दसवीं यूनिट का गठन होने जा रहा है.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel