10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुर हिंसा पर उपद्रवियों को बोतल में पेट्रोल देने वाले पंंप पर प्रशासन की गिरी गाज, CCTV में मिले सुराग

जांच में इस आरोप की पुष्टि हो गई कि इस पर पेट्रोल पंप से कई लोग बोतल में पेट्रोल लेकर गए हैं. फिलहाल पंप को सील करके बिक्री रोक दी गई है. पम्प संचालक को 'कारण बताओ नोटिस' भी जारी कर दिया गया है. दो व तीन जून की फुटेज पुलिस कमिश्नर को भेजी गई है.

Kanpur News: कानपुर में शुक्रवार को नई सड़क में हुई हिंसा में प्रशासन लगातार आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रहा है. साथ ही हिंसा की जांच भी चल रही है. हिंसा की जांच कर रही प्रशासन की टीम ने डिप्टी पड़ाव स्थित पेट्रोल पंप पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि हिंसा की एक रात पहले यानी दो जून को यहां से कई लोग बोतल में पेट्रोल ले गए थे.

रामलाल एंड संस पंप पर छानबीन की

इस आरोप की डीएसओ से जांच कराई गई थी. जांच में इस आरोप की पुष्टि हो गई कि इस पर पेट्रोल पंप से कई लोग बोतल में पेट्रोल लेकर गए हैं. फिलहाल पंप को सील करके बिक्री रोक दी गई है. पम्प संचालक को ‘कारण बताओ नोटिस’ भी जारी कर दिया गया है. दो व तीन जून की फुटेज पुलिस कमिश्नर को भेजी गई है. बवाल के दौरान बम के लिए पेट्रोल कहां से आया, इसकी भी जांच शुरू हो गई है. वहीं, कार्यवाहक डीएसओ जितेंद्र पाठक, बीपीसीएल सेल्स अफसर निकिता सिंह की टीम ने रामलाल एंड संस पंप पर छानबीन की. दो जून की रात कई लोग पंप से बोतल में पेट्रोल ले जाते हुए दिखे, जबकि बोतल में पेट्रोल देना मना है.

डीएम ने सीसीटीवी कमिश्रर को दिए

पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज को डीएम नेहा शर्मा ने अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए पुलिस कमिश्नर को दिया है. साथ ही, संचालक का जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी. टीम ने जांच की तो वहां पर एक नोजल में घटतौली भी मिली है. नई सड़क हिंसा के बाद डीएम नेहा शर्मा ने पूरे जिले में पेट्रोल पंप की जांच के आदेश दिए हैं. बोतल में पेट्रोल देने वाले संचालकों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आपूर्ति विभाग टीम बनाकर सभी पंपों की जांच कराएगा.

रिपोर्ट : आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें