7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: ड्रोन महोत्सव में दिखी देश की पहली उड़ने वाली टैक्सी की झलक, यूपी की इस लड़की ने किया कमाल

Uttar Pradesh News: बता दें कि इस उड़ने वाली टैक्सी की रेंज 200 किलोमीटर होगी. यह अधिकतम 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ सकेगी और तीन हजार मीटर की ऊंचाई तक जाएगी. श्रेया की कंपनी ePLANE ने भारत ड्रोन महोत्सव में अपनी उड़ने वाली इलेक्ट्रिक टैक्सी e200 का प्रोटोटाइप पेश किया है.

Uttar Pradesh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में शुक्रवार को ड्रोन महोत्सव (Bharat Drone Mahotsav) का उद्घाटन किया है. दो दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में कफी कुछ खास देखने को मिला. वहीं इस ड्रोन महोत्सव में लोगों के बीच जो सबसे ज्यादा आकर्षण का केन्द्र बना, वो था भारत की पहली उड़ने वाली टैक्सी (Flying taxi). इसे भविष्य की सवारी के रूप में देखा जा रहा है. इसे उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की श्रेया रस्तोगी ने बनाया है.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की रहने वाली श्रेया रस्तोगी ने 2018 में अमेरिका के कैफिफोर्निया विश्वविद्यालय से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. उन्होंने नासा के लिए नया स्पेससूट मटेरियल बनाने के लिए काम किया. इसके बाद भारत की पहली उड़ने वाली टैक्सी विकसित करने वाली टीम का हिस्सा बनीं. बता दें कि ePlane कंपनी ने भारत ड्रोन महोत्सव में टू-सीटर इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग (EVTOL) का एक मॉडल प्रेजेंट किया है.

Also Read: Agra: प्यार में अंधे पति के ‘खूनी खेल’ की कहानी, पत्नी के प्रेमी को घर पर बुलाया फिर ऐसे रची खौफनाक साजिश

इसकी मदद से भारत में जल्द लोग फ्लाइंग टैक्सी से उड़ान भर सकेंगे. बता दें कि इस उड़ने वाली टैक्सी की रेंज 200 किलोमीटर होगी. यह अधिकतम 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ सकेगी और तीन हजार मीटर की ऊंचाई तक जाएगी. श्रेया की कंपनी ePLANE ने भारत ड्रोन महोत्सव में अपनी उड़ने वाली इलेक्ट्रिक टैक्सी e200 का प्रोटोटाइप पेश किया है. इसमें दो सीट हैं. एक सीट पायलट के लिए और दूसरी यात्री के लिए. ePlane कंपनी ने बताया कि अभी इन विमानों के इंजन पर काम हो रहा है. हमारा प्लान है कि 2023 तक पहला फ्लाइट ट्रायल हो जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें