9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मायावती ने अपने विदेश दौरों को सही ठहराने पर अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- विकास के लिए सही सोच जरूरी

मायावती ने कहा कि समग्र विकास के लिए सही सोच व विजन जरूरी है. जो बिना विदेशी दौरे के भी संभव है. ऐसा बीएसपी सरकार ने ताज एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे आदि के जरिए साबित करके दिखाया है.

UP News: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने विदेश दौरों को सही ठहराने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के अनेकों बार विदेश भ्रमण की आड़ में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव का अपने विदेश दौरों को विकास के बहाने उचित ठहराने का प्रयास उनकी उस कमियों पर पर्दा डालने की कोशिश है, जिसका शिकार भाजपा उनको अक्सर बनाती रही है.

समग्र विकास के लिए सही सोच व विजन जरूरी

मायावती ने कहा कि समग्र विकास के लिए सही सोच व विजन जरूरी है. जो बिना विदेशी दौरे के भी संभव है. ऐसा बीएसपी सरकार ने ताज एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे आदि के जरिए साबित करके दिखाया है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दंगा, हिंसा व अपराध-मुक्ति के लिए आयरन विलपावर जरूरी है, उसी तरह विकास हेतु भी संकीर्ण नहीं, सही सोच जरूरी है.

Also Read: UP News: MLC चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने उठाया बड़ा कदम, पूर्व MLC समेत चार को पार्टी से किया निष्कासित
अखिलेश यादव ने क्या कहा था?

दरअसल, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को सतीश महाना के विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर अपने स्वागत भाषण में कहा था कि, अगर मैं विदेश नहीं जाता तो देश का सबसे अच्छा एक्सप्रेस-वे नहीं बना पाता. कानपुर को मेट्रो रेल परियोजना नहीं दे पाता. उन्होंने कहा कि सतीश महाना कई देशों की यात्राएं कर चुके हैं.

Also Read: सतीश महाना विधानसभा अध्यक्ष बनने वाले कानपुर के दूसरे नेता, पहली बार किसे मिली थी जिम्मेदारी?
कई देशों का भ्रमण कर चुके हैं सतीश महाना

यूपी विधानसभा की वेबसाइट के मुताबिक,सतीश महाना अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, रूस, स्वीडन, नॉर्वे, सिंगापुर, मलेशिया, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रिया, चीन, जापान, कनाडा, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और स्विट्जरलैंड समेत लगभग 35 देशों का भ्रमण कर चुके हैं.

विश्वास है कि आवाज उठाने का स्वतंत्र अवसर मिलेगा- अखिलेश यादव

इससे पहले, नए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को बधाई देते हुए अखिलेश यादव ने कहा, नेता प्रतिपक्ष के रूप में ये मेरा विश्वास है कि उनके कार्यकाल में लोकतांत्रिक-न्याय को नयी ऊंचाई मिलेगी तथा हमें सरकार की नीतियों व कार्यों की समालोचना करने व जनाकांक्षाओं के लिए आवाज उठाने का स्वतंत्र-अवसर मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें