29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mainpuri By-Election: ‘छोटे नेताजी’ के नाम से बुलायें अखिलेश यादव को, चाचा शिवपाल यादव ने दिया नया नाम

शिवपाल सिंह यादव ने मैनपुरी लोकसभा उप चुनाव में डिंपल यादव को भारी मतों से जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि समाजवादियों का मुकाबला बीजेपी और जिला प्रशासन दोनों से है. नेता, कार्यकर्ता पूरी सावधानी से रहें.

Mainpuri By-Election: मैनपुरी में बुधवार को चाचा-भतीजा एक मंच पर दिखे. भरतिया कोठी में चल रही जनसभा में अखिलेश यादव और शिवपाल यादव ने महंगाई, डीएपी की कमी से लेकर किसानों, मजदूरों, व्यापारियों, छात्रों की बात की. शिवपाल यादव ने मैनपुरी की जनता से कहा कि आप सभी लोग अखिलेश यादव को ‘छोटे नेताजी’ कहकर बुलाइये. नेताजी के निधन के बाद यह पहला चुनाव है. नेताजी को जैसे आप सभी का प्यार मिला, वैसे ही छोटे नेताजी को मिलना चाहिये.

बीजेपी चाहती है मैनपुरी में ज्यादा मतदान न हो

शिवपाल सिंह यादव ने मैनपुरी लोकसभा उप चुनाव में डिंपल यादव को भारी मतों से जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि समाजवादियों का मुकाबला बीजेपी और जिला प्रशासन दोनों से है. नेता, कार्यकर्ता पूरी सावधानी से रहें. बीजेपी साजिश और षडयंत्र कर रही है कि मैनपुरी लोकसभा उप चुनाव में ज्यादा मतदान न हो. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से अपील की कि कोई गाली दे, तो उसे बर्दाश्त कर लेना. पुलिस की पकड़ में मत आना.

Also Read: Mainpuri By-Election: अखिलेश बोले- भाजपा जनता नहीं अफसरों से मांग रही वोट, सिर्फ उद्योगपतियों की चिंता
मैनपुरी-इटावा का विकास नेताजी ने किया

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ताखा ब्लाक और ग्राम कुशालपुर बेवर में कहा कि मैनपुरी, इटावा का विकास नेताजी मुलायम सिंह यादव ने किया है. मैनपुरी, इटावा समाजवादी परिवार से हमेशा से जुड़ा रहा है. यहां सभी के पास नेताजी की यादें हैं. यहां के मतदाता 5 दिसंबर को साइकिल चुनाव चिह्न वाले बटन को दबाकर डिंपल यादव को भारी मतों से जीत दिलाने जा रहे हैं.

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की नहीं होती सीबीआई और ईडी  की जांच

अखिलेश यादव ने जसवंनगर क्षेत्र के ताखा ब्लाक के भरतिया कोठी में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि गोमती रिवरफ्रंट बनाने का फैसला कैबिनेट का है. गोमती रिवरफ्रंट में जितने फैसले हुए हैं, कैबिनेट में लिए गए हैं. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे उद्घाटन के अगले दिन ही ढह गया. उसकी सीबीआई और ईडी जांच क्यों नहीं हो रही है.

नेताजी शिलान्यास के साथ उद्घाटन की तारीख भी तय करते थे

अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी किसी विकास परियोजना का शिलान्यास करते थे तो उद्घाटन की तारीख भी तय कर देते थे. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास के समय नेताजी ने उद्घाटन की तारीख तय करा दी और कहा कि 24 महीने में एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार हो जाये. समाजवादी सरकार ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे 22 महीने में बनाकर तैयार कर दिया था. नेताजी की कार्य करने की शैली सबसे अलग थी.

केसी त्यागी भी पहुंचे जनसभा में

चुनावी सभा में मौजूद जनता दल (यू) के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद केसी त्यागी ने कहा कि मैनपुरी के चुनाव से देश में बड़ा संदेश जाएगा. डिंपल यादव को भारी मतों से जिताने की अपील की. इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के विधायक आलम बदी, पूर्व एमएलसी डॉ. राजपाल कश्यप भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें