32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद समापन समारोह आज, सीएम योगी और लोकसभा अध्यक्ष के हाथों मेधावी होंगे सम्मानित

Gorakhpur News: गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 90 वें संस्थापक सप्ताह समारोह का शनिवार को समापन होगा. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार की देर शाम लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला गोरखपुर पहुंचे.

Gorakhpur News: गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 90 वें संस्थापक सप्ताह समारोह का शनिवार को समापन होगा. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार की देर शाम लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला गोरखपुर पहुंचे. आज महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में वह हिस्सा लेंगे. शहर में आने के बाद ओम बिड़ला गोरखनाथ मंदिर गए. जहां उन्होंने गुरु गोरखनाथ का पूजन अर्चन किया और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेका.

लोकसभा स्पीकर का सीएम योगी ने किया स्वागत 

मुख्यमंत्री योगी ने ओम बिड़ला को अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें गोरखनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण कराया. मुख्यमंत्री के साथ उन्होंने भोजन किया. इस दौरान उनके साथ गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन शुक्ला, बांसगांव सांसद कमलेश पासवान, एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह ,गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह सहित कई विधायक मौजूद रहे.

मुख्य अतिथि के रूप में होंगे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की 90 वें संस्थापक सप्ताह समारोह का समापन आज महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित है.. इस कार्यक्रम का शुभारंभ 4 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में हुआ. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय वायु सेना की पूर्व एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया थे. और आज इसका समापन है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे. इस कार्यक्रम में 7 दिन तक चलने वाले विभिन्न प्रतियोगिता की मेधावीयों को पुरस्कृत किया जाएगा. 

सीएम और लोकसभा अध्यक्ष के हाथों पुरस्कृत होंगे प्रतिभागी

आज समापन कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री और लोकसभा अध्यक्ष के हाथों पुरस्कृत होना है इस दौरान महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद में 7 दिन तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी, सर्वश्रेष्ठ संस्था, सर्वश्रेष्ठ शिक्षक, इंटरमीडिएट,स्नातक और परास्नातक के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी को स्वर्ण पदक भी प्रदान किया जाएगा.

रिपोर्टः कुमार प्रदीप, गोरखपुर

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें