34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

UP Weather Update: लखनऊ, कानपुर सहित अन्य स्थानों में कोहरे का कहर, शीतलहर से फिलहाल नहीं मिलेगी राहत

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के कुछ स्थानों पर घने से बहुत घने कोहरे के साथ ठंडे परेशान कर सकती है. अलग-अलग स्थानों पर शीत लहर चलने की संभावना है और राज्य के दक्षिणी हिस्सों में न्यूनतम तापमान 3-5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

Lucknow-Kanpur: राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में शीतलहर और कोहरे का कहर जारी है. मंगलवार सुबह की शुरुआत भी घने कोहरे से हुई. दृश्यता बेहद कम होने की वजह से चंद कदमों की दूरी पर भी कुछ नजर नहीं आ रहा था. वाहन चालक हेड लाइट जलाने के साथ बेहद धीमी गति से गाड़ी चलाते नजर आए. फिलहाल कोहरे से राहत मिलने की संभावना नहीं है.

घना कोहरा और करेगा परेशान

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के कुछ स्थानों पर घने से बहुत घने कोहरे के साथ ठंडे परेशान कर सकती है. अलग-अलग स्थानों पर शीत लहर चलने की संभावना है और राज्य के दक्षिणी हिस्सों में न्यूनतम तापमान 3-5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

आने वाले दिनों में धीरे-धीरे मिलेगी राहत

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इसके बाद धीरे-धीरे पारा बढ़ेगा. लेकिन, बीच-बीच में ठंड परेशान करती रहेगी.आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक आने वाले दिनों में एक के पीछे एक दो-तीन पश्चिमी विक्षोभ आ रहे हैं, जो मौसम में बदलाव का कारण बनेंगे. मौसम का सामान्य से विचलन कम होना शुरू होगा, जिससे धीरे धीरे राहत मिलने लगेगी.

कानपुर में शीतलहर ने मचाया कोहराम

कानपुर में भी सर्दी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. बीती 2 जनवरी से लगातार पड़ रही ठंड से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक ठंड कम न होने के संकेत दिए हैं. बता दें कि रात का तापमान एयरफोर्स स्टेशन पर 03.1 डिग्री और सीएसए के वेदर स्टेशन पर 04.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यह सामान्य से 03.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा. 01, 02 और 04 जनवरी को छोड़कर शेष दिवसों में अब तक पारा पांच डिग्री से कम रहा है. इस सीजन में रातों में सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही हैं.

सीजन का रहा सबसे घना कोहरा

इस सीजन में दिन के तापमान में तो गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन रात में ठंड अपना प्रचंड रूप ले रहीं हैं. रविवार को अधिकतम पारा 13.5 डिग्री सेल्सियस था. यह सोमवार को घटकर 12 डिग्री सेल्सियस हो गया. यह भी सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस कम है. एक और पांच जनवरी को छोड़ शेष दिवसों में पारा 14 डिग्री सेल्सियस या इससे कम रहा. रविवार आधी रात के बाद से लेकर सोमवार तक घना कोहरा रहा. इस माह का सबसे ज्यादा कोहरा पिछले 24 घंटे में रहा. सोमवार सुबह दस बजे तक घना कोहरा छाया रहा.

Also Read: ट्विटर वॉर: सपा सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर मनीष जगन को मिली जमानत, जेल से रिहा, कार्यकर्ताओं ने इस तरह किया स्वागत
19 जिलों को लेकर अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए 19 जिलों को लेकर अलर्ट जारी है. इनमें मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, अमरोहा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, महाराजगंज, संत कबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया हैं. शेष अन्य जिलों में अभी कोहरे और गलन को लेकर येलो व ऑरेन्ज अलर्ट बरकरार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें