23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Good News: बेटियों के भविष्य में फीस नहीं बनेगी रुकावट, दो बहनों के पढ़ने पर एक का शुल्क भरेगी यूपी सरकार…

इस तरह यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना होगी. बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग की तरफ से अगले बजट में इसके लिए धनराशि की व्यवस्था का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेज दिया गया है. सरकार की तरफ से हरी झंडी मिलते ही इस योजना को लागू कर दिया जाएगा.

Lucknow: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार बेटियों की शिक्षा को सुविधाजनक बनाने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है. इसमें अगर किसी प्राइवेट स्कूल में दो बहनों पढ़ती हैं, तो एक की फीस प्रदेश सरकार भरेगी.

इस तरह अभिभावकों को एक ही बेटी की फीस अदा करनी होगी और उन पर आर्थिक बोझ भी आधा हो जाएगा. प्रदेश सरकार अपने अगले बजट में इसके लिए प्रावधान लाने की तैयारी कर रही है. इस योजना के तहत प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों की छात्राएं लाभान्वित होंगी.

सरकार ने अपनी नई योजना को धरातल पर उतारने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. कुछ समय पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अगर किसी स्कूल में दो सगी बहनें पढ़ती हैं, तो एक की फीस माफ करने के लिए उस स्कूल के प्रबंधन से अनुरोध किया जाए. अगर प्रबंधन के स्तर से ऐसा नहीं हो पाता है तो उनमें से एक बहन की फीस की भरपाई राज्य सरकार करेगी. मुख्यमंत्री के इन्हीं निर्देशों के मद्देनजर फीस माफी को लेकर प्लान तैयार किया गया है.

इस तरह यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना होगी. बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग की तरफ से अगले बजट में इसके लिए धनराशि की व्यवस्था का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेज दिया गया है. सरकार की तरफ से हरी झंडी मिलते ही इस योजना को लागू कर दिया जाएगा. इसके साथ ही अभिभावकों को निजी स्कूल की भारी भरकम फीस से 50 प्रतिशत की राहत मिलेगी और वह अपनी बचत को अन्य आवश्यक कार्यों पर खर्च कर सकेंगे.

Also Read: UP Weather Today, 29 जनवरी 2023: मौसम में बदलाव के बीच दो दिन बारिश-ओलावृष्टि के आसार, इसके बाद चढ़ेगा पारा…

सरकार अपनी योजना को धरातल पर उतारने के लिए एक करोड़ रुपये के टोकन राशि की व्यवस्था कर सकती है. इसके बाद मांग के आधार पर राशि विभाग को दी जाएगी. टोकन राशि दिए जाने से आवश्यकता के मुताबिक बजट आवंटन में कोई समस्या नहीं होगी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें