25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जुमे की नमाज से पहले मस्जिदों से किया जाए महिला अधिकारों का प्रचार, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य ने की अपील

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि कुछ दिन पहले गुजरात के अहमदाबाद में कथित रूप से दहेज प्रताड़ना से परेशान आयशा आरिफ खान नामक विवाहिता ने साबरमती नदी में कूदकर जिस तरह खुदकुशी की, उसने पूरे मुस्लिम समाज को चिंता में डाल दिया है.

  • गुजरात की आयशा आरिफ खान ने दहेज प्रताड़ना के बाद साबरमती नदी में कूदकर की आत्महत्या

  • मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य ने मस्जिद के इमामों से जागरूकता फैलाने की अपील की

  • आईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी दहेज के खात्मे के लिए लोगों से की है अपील

लखनऊ : ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने गुजरात में कथित रूप से दहेज प्रताड़ना के कारण हाल में एक मुस्लिम महिला के साबरमती नदी में कूदकर आत्महत्या की घटना पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने इस सिलसिले में सभी मस्जिदों के इमामों से जागरूकता फैलाने की अपील की है.

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि कुछ दिन पहले गुजरात के अहमदाबाद में कथित रूप से दहेज प्रताड़ना से परेशान आयशा आरिफ खान नामक विवाहिता ने साबरमती नदी में कूदकर जिस तरह खुदकुशी की, उसने पूरे मुस्लिम समाज को चिंता में डाल दिया है. उन्होंने कहा कि मस्जिदों के इमामों से अपील है कि वे जुमे की नमाज से पहले किए जाने वाले खुतबे (भाषण) में निकाह के सिलसिले में लागू इस्लामी आदेशों और अल्लाह तथा रसूल द्वारा निर्धारित शौहर तथा बीवी के अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में साफ तौर पर आसान भाषा में नमाजियों के सामने बयान करें, ताकि आयशा द्वारा आत्महत्या जैसी दुखद घटनाएं रोकी जा सकें.

मौलाना ने कहा कि निकाह जैसे नेक काम के दौरान दहेज की जो मांग की जाती है, वह गैर शरई और हराम है. मुसलमानों का एक समूह ऐसा है, जिसमें यह गैर इस्लामी और गैर इंसानी रिवाज कायम है. उन्होंने अपील की कि तमाम मुसलमान इस बात का वादा करें कि वह अपने बच्चों की शादियों में ना तो दहेज लेंगे और ना ही देंगे. तभी लोगों को इस बड़े जुर्म से छुटकारा मिलेगा.

गौरतलब है कि एक दिन पहले आईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी लोगों से दहेज की बुराई को खत्म करने की अपील की थी. ओवैसी ने कहा था कि मैं सभी लोगों से अपील कर रहा हूं, चाहे आप किसी भी मजहब से हों, दहेज की लालच को खत्म करिए. उन्होंने कहा कि अगर तुम मर्द हो, तो बीवी पर जुल्म करना मर्दानगी नहीं है. बीवी से पैसों मुतालबा (मांग) करना मर्दानगी नहीं है. तुम मर्द कहलाने के लायक नहीं हो, अगर ऐसी हरकत करोगे.

Also Read: आयशा को खोने पर आप भी शर्मिंदा हैं? VIDEO देखकर खुद को ‘इंसान’ कहने से पहले सोचिएगा जरूर…

Posted by : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें