Bulandshahr News: नगर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास में एक किराए के मकान में युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप (Live-in Relationship ) में रह रही महिला ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मृतका की मां की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
शादी हो चुकी थी महिला की
गौतमबुद्धनगर जनपद के कोतवाली जेवर क्षेत्र के एक गांव निवासी विधवा महिला ने नगर कोतवाली बुलंदशहर (Bulandshahr) में तहरीर देकर बताया कि उसकी विवाहित पुत्री का अपने ससुराल वालों से विवाद चल रहा था. इस कारण उसकी पुत्री आवास विकास कालोनी में अपने पुत्र के साथ किराए के मकान में रहती थी. उसके यहां पर जहांगीरपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला लिखिलाठान निवासी युवक विपिन का आना जाना था. करीब दो साल से दोनों किराए के मकान में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे.
साथ रहने वाला युवक करता था उत्पीड़न
गत 16 फरवरी को उनकी पुत्री ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. पीड़िता जब मौके पर पहुंची तो उनके नाती ने बताया कि विपिन आए दिन उनकी पुत्री के साथ अभद्रता व मारपीट करता था. उसी के उकसाए जाने व उत्पीड़न करने से आहत होकर बेटी ने आत्महत्या कर ली है.
युवक की तलाश में हो रही छापेमारी
नगर कोतवाल ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है. आरोपी की तलाश में जहांगीरपुर व अन्य कई स्थानों पर भी दबिश दी गई है. जल्द ही विपिन को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा किया जाएगा.