13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucknow News: यूपी NCC निदेशालय को सांस्कृतिक कार्यक्रम में मिला प्रथम स्थान, ये कैडेट्स किए गए सम्मानित

सांस्कृतिक प्रतियोगिता में यूपी एनसीसी निदेशालय को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. यूपी एनसीसी निदेशालय ने देश के 17 निदेशालयों में छठा स्थान हासिल किया.

Lucknow News: दिल्ली से लौटने पर यूपी राज्य गणतंत्र दिवस परेड एनसीसी दल-2022 का स्वागत करने के लिए 03 फरवरी 2022 को सेंट फिडेलिस कॉलेज में एक सम्मान और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर एनसीसी निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल राकेश राणा द्वारा एनसीसी कैडेटों को राज्यपाल के स्वर्ण और रजत पदक और एनसीसी इंटर ग्रुप बैनर से सम्मानित किया गया.

सर्वश्रेष्ठ कैडेटों को मिला स्वर्ण और रजत पदक

मेजर जनरल राकेश राणा, एडीजी एनसीसी यूपी ने चयनित सर्वश्रेष्ठ कैडेटों को राज्यपाल के स्वर्ण और रजत पदक प्रदान किए. इस दौरान कंटिंजेंट सहित एएनओ और पीआई कर्मचारियों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए. राज्यपाल स्वर्ण पदक से सम्मानित होने वालों में अंडर ऑफिसर उदयवीर रघुवंशी, सीनियर अंडर ऑफिसर आशुतोष चौबे, अंडर ऑफिसर अमन पुष्प, जूनियर अंडर ऑफिसर अदिति, कैडेट रोजिता गुरुंग और सार्जेंट दीपिका नेगी शामिल थीं.

राज्यपाल रजत पदक से सम्मानित

वहीं, राज्यपाल रजत पदक से सम्मानित होने वालों में जूनियर अंडर ऑफिसर प्रियांशु दीक्षित, कैडेट फैज राजा, कैडेट सुभाष चंद्र, कैडेट अभिषेक कुमार सिंह, सार्जेंट दिव्यकृति बाजपेयी और जूनियर अंडर ऑफिसर ज्योति बिष्ट शामिल थीं.

डीजी एनसीसी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए

समारोह के दौरान कैडेट आस्था रस्तोगी को रक्षा सचिव प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, जबकि लेफ्टिनेंट दिव्या कुमार, कैप्टन डॉ राजश्री, मेजर अखिलेश्वर राव, कैप्टन किरण लता डंगवाल, मेजर प्रवीण कुमारी, लेफ्टिनेंट मीनू शर्मा, कैप्टन संजय कुमार, आरती सक्सेना, अजय कुमार त्रिवेदी, अमन कुमार, शिप्रा सिंह मोहित कुमार, अमित कुमार राय, अमन दुबे, निधि यादव, शुभम यादव, प्रणय प्रताप सिंह, चांदनी चौहान और परी हसन को डीजी एनसीसी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए.

यूपी एनसीसी निदेशालय को मिला प्रथम स्थान

सांस्कृतिक प्रतियोगिता में यूपी एनसीसी निदेशालय को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. यूपी एनसीसी निदेशालय ने देश के 17 निदेशालयों में छठा स्थान हासिल किया. उत्तर प्रदेश के 57 एनसीसी कैडेटों ने नई दिल्ली में आरडीसी-22 में भाग लिया. एनसीसी निदेशालय यूपी से 09 सीनियर डिवीजन (बॉय) कैडेटों और 08 सीनियर विंग (गर्ल्स) कैडेटों को एनसीसी राजपथ दल के लिए चुना गया था.

गार्ड ऑफ ऑनर के लिए 02 सीनियर डिवीजन कैडेटों का चयन किया गया. इसके अलावा, विजेता ग्रुप एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, आगरा को सर्वश्रेष्ठ एनसीसी ग्रुप के लिए प्रतिष्ठित इंटर ग्रुप चैंपियनशिप बैनर भी प्रदान किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें