21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुखद: मुख्यमंत्री योगी के पिता के निधन पर पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने जताया गहरा दुख

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता के निधन पर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी समेत तमाम पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने दुख व्यक्त किया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में कहा, ''उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के पिता श्री आनंद सिंह बिष्ट जी के निधन पर गहरी संवेदनाएं ईश्वर इस दुख की घड़ी में परिजन को कष्ट सहने का साहस दे.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता के निधन पर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी समेत तमाम पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने दुख व्यक्त किया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में कहा, ”उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के पिता श्री आनंद सिंह बिष्ट जी के निधन पर गहरी संवेदनाएं ईश्वर इस दुख की घड़ी में परिजन को कष्ट सहने का साहस दे. भावपूर्ण श्रद्धांजलि।” समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर पर दिये अपने शोक संदेश में कहा, ”मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के पिता के देहावसान पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. वहीं, बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने अपने शोक संदेश में कहा कि उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता श्री आनंद विष्ट की इलाज के दौरान आज दिल्ली के एम्स में हुई मौत की खबर अति दुखद है, भगवान उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे.

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने भी मुख्यमंत्री के पिता के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. इधर, उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने निधन का संदेश जानकर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि श्री बिष्ट एक महान प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं पहाड़ों में वनों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध योद्धा की तरह याद किए जाएंगे. उनके न रहने पर सामाजिक जीवन में शून्यता आई है.

दीक्षित ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वह दिवंगत आत्मा को चिर-शांति तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत शोकाकुल परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा ने भी मुख्यमंत्री के पिता के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का सोमवार सुबह 10 बजकर 44 मिनट पर दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें