27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Lucknow: लखनऊ में आज से अंतरराष्ट्रीय इनो रेल प्रदर्शनी, 10 देशों के 100 से ज्यादा प्रतिनिधि होंगे शामिल

इटली, फ्रांस, स्पेन सहित 10 देशों की रेलवे उत्पादन से जुड़ी कंपनियों के 100 से ज्यादा प्रतिनिधि इस आयोजन में शामिल हो रहे हैं. आरडीएसओ के अफसरों के मुताबिक इनो रेल प्रदर्शनी का समय प्रात: दस बजे से शाम छह बजे तक है.

Lucknow News: राजधानी में आज से इनो रेल प्रदर्शनी शुरू होने जा रही है. इसमें हिस्सा लेने के लिए बुलेट ट्रेन से लेकर रेलवे से जुड़े उत्पाद बनाने वाली जापान सहित कई देशों की कंपनियों के प्रतिनिधि पहुंचे हैं. चार साल बाद अनुसंधान अभिकल्प व मानक संगठन (आरडीएसओ) इनो रेल प्रदर्शनी का आयोजन कर रहा है. यह प्रदर्शनी आरडीएसओ स्टेडियम में 17 से 19 नवंबर तक लगेगी.

इनो रेल प्रदर्शनी का आयोजन हर दो साल में एक बार होता है. अब तक तीन बार इनो रेल प्रदर्शनी लग चुकी है. इस प्रदर्शनी में आरडीएसओ के अलावा रेलवे से जुड़े उपकरणों का उत्पादन करने वाली कई देशों की कंपनियां हिस्सा लेती हैं. पिछली बार वर्ष 2018 में 22 से 24 नवंबर तक इनो रेल का आयोजन किया गया था, जिसमें 14 देशों के रेलवे प्रौद्योगिकी के उत्पाद शामिल किए गए थे.

एडवांस सिगनलिंग, बुलेट व हाइस्पीड ट्रेनों के अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डाटा संग्रहण, क्लाउट कम्प्यूटिंग से जुड़े 120 उत्पादों को इनो रेल में शामिल किया गया था. वर्ष 2020 में इनो रेल प्रस्तावित था, लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था.

भारतीय रेलवे के लिए नवाचार पर विशेष फोकस

इटली, फ्रांस, स्पेन सहित 10 देशों की रेलवे उत्पादन से जुड़ी कंपनियों के 100 से ज्यादा प्रतिनिधि इस आयोजन में शामिल हो रहे हैं. आरडीएसओ के अफसरों के मुताबिक इनो रेल प्रदर्शनी का समय प्रात: दस बजे से शाम छह बजे तक है. इसमें भारतीय रेलवे के लिए नवाचार पर विशेष फोकस किया जा रहा है. साथ ही भारतीय रेलवे की उपलब्धियों और भविष्य की जरूरतों पर मंथन किया जाएगा. मार्डन टेक्नोलॉजी और रेलवे में नवोचार पर सेमिनार, बीटूबी मीटिंग सहित अन्य आयोजन होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें