38.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Aligarh News: फैक्ट्री मालिक संग मिलकर की पति की हत्या, पुलिस ने पत्नी और प्रेमी समेत 4 अरेस्‍ट

पुलिस के अनुसार कबीर नगर पल्ला निवासी चेतन पुत्र बालकिशन ने नेहा से परिवार वालों के खिलाफ जाकर 3 साल पहले प्रेम विवाह किया था. चेतन पत्नी व 10 माह के बच्चे के साथ किराए पर रहता था. घर के बराबर में ही एक एल्‍युमिनियम की फैक्ट्री में चेतन काम करता था.

Aligarh News: अलीगढ़ के सासनी गेट थाना क्षेत्र के कबीर नगर पला में प्रेमी-प्रेमिका ने परिवार वालों के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह किया. मगर कुछ समय बाद पत्नी को नया प्रेमी भा गया और प्रेमी के संग मिलकर पति की रस्सी से गला घोट कर हत्या कर दी. मामले को हादसा दिखाने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. पुलिस ने गुत्थी को सुलझाते हुए पत्नी-प्रेमिका समेत 4 लोगों को धर दबोचा.

प्रेम विवाह के बाद हुआ प्यार

पुलिस के अनुसार कबीर नगर पल्ला निवासी चेतन पुत्र बालकिशन ने नेहा से परिवार वालों के खिलाफ जाकर 3 साल पहले प्रेम विवाह किया था. चेतन पत्नी व 10 माह के बच्चे के साथ किराए पर रहता था. घर के बराबर में ही एक एल्‍युमिनियम की फैक्ट्री में चेतन काम करता था. इस फैक्ट्री के मालिक दीपक से चेतन की पत्नी नेहा के संबंध मधुर होने लगे.

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

पत्नी के फैक्ट्री मालिक से संबंध की पता चलते ही चेतन ने इसका विरोध किया. बताया जा रहा है कि 19 मई को फैक्ट्री मालिक दीपक अपनी फैक्ट्री में काम करने वाले रवि और पिंटू को लेकर चेतन के घर पहुंचा और चेतन को धमकाया. 20 मई को सुबह 4 बजे फैक्ट्री मालिक दीपक ने चेतन को भट्टी चालू करने के बहाने से फैक्ट्री बुलाया, उसी के पीछे उसकी पत्नी भी वहां पहुंच गई. वहां पर फैक्ट्री मालिक दीपक, रवि, पिंटू, पत्नी नेहा ने मिलकर चेतन को पहले पीटा और फिर रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी पत्नी ने बताया कि मामले को हादसा ठहराने के लिए सबको रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था. जहां से पुलिस को चेतन का शव मिला था, जिसे पोस्टमार्टम पर शिनाख्त के लिए रखवाया गया था.

प्रेमी-पत्नी समेत 4 गिरफ्तार

मृतक चेतन के भाई कालू ने थाने में चेतन के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. चेतन शादी करने के बाद अपने पिता के घर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर ही किराए पर रहता था. चेतन को शाम में फैक्ट्री से ना आते दिखने पर चेतन के भाई कालू ने पत्नी से पूछा, तो वह टाल गई. फैक्ट्री मालिक से जाकर पूछा, तो फैक्ट्री मालिक ने भी सही जवाब नहीं दिया. इस पर भाई कालू को फैक्ट्री मालिक व पत्नी पर शक हुआ और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. चेतन के भाई कालू ने शव की शिनाख्त की. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए फैक्ट्री मालिक दीपक, पत्नी नेहा, रवि व पिंटू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें