20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

8 अगस्त से एक्सप्रेस बनकर चलेगी गोमती नगर पैसेंजर ट्रेन, जानें किन स्टेशन के यात्रियों को होगी आसानी

आनंदनगर और बढ़नी के रास्ते गोरखपुर से लखनऊ तक की यात्रा करने वाले लोगों के लिए काफी आसानी हो जाएगी. यह ट्रेन नए नंबर 15081/15082 एक्सप्रेस ट्रेन बदले हुए समय और ठहराव के आधार पर चलाई जाएगी. अब यात्री 8.15 घंटे में लखनऊ पहुंच जाएंगे जिससे यात्रियों का समय बचेगा.

Gorakhpur News: पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर गोमतीनगर पैसेंजर ट्रेन को 8 अगस्त से एक्सप्रेस के रूप में चलाने को लेकर हरी झंडी दे दी है. इससे आनंदनगर और बढ़नी के रास्ते गोरखपुर से लखनऊ तक की यात्रा करने वाले लोगों के लिए काफी आसानी हो जाएगी. यह ट्रेन नए नंबर 15081/15082 एक्सप्रेस ट्रेन बदले हुए समय और ठहराव के आधार पर चलाई जाएगी. अब यात्री 8.15 घंटे में लखनऊ पहुंच जाएंगे जिससे यात्रियों का समय बचेगा.

गोरखपुर गाड़ी संख्या 15081 गोरखपुर

गोमती नगर एक्सप्रेस 8 अगस्त से प्रतिदिन गोरखपुर से 12.30 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन पीपीगंज, कैंपियरगंज, आनंद नगर, सिद्धार्थ नगर, शोहरतगढ़, बढ़नी, तुलसीपुर, झारखंडी, बलरामपुर, गोंडा, करनैलगंज, जरवल रोड, बुढ़वल, बाराबंकी होते हुए गोमती नगर पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 15082 गोमती नगर

गोरखपुर एक्सप्रेस 9 अगस्त से प्रतिदिन गोमती नगर से 6:10 बजे गोमती नगर से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन बाराबंकी, बुढ़वल, जरवल रोड, करनैलगंज, गोंडा, बलरामपुर, झारखंडी, तुलसीपुर, बढ़नी, शोहरतगढ़ ,सिद्धार्थनगर, आनंदनगर, कैंपियरगंज, पीपीगंज होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी.

गाड़ियों में लगने शुरू हो जाएंगे

गोमती नगर एक्सप्रेस के अलावा गोरखपुर-पाटलिपुत्र, गोरखपुर-वाराणसी सिटी की दो तथा इज्जत नगर मंडल की एक पैसेंजर ट्रेन अब एक्सप्रेस बन गई है. शुरुआत में इन ट्रेनों में साधारण श्रेणी के कोच लगाए गए थे. आवश्यकतानुसार शयनयान और ऐसी कोच भी इन गाड़ियों में लगने शुरू हो जाएंगे. आने वाले दिनों में पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस के रूप में ही चलाया जाएगा. कोविड कॉल से ही पैसेंजर ट्रेनों में भी एक्सप्रेस का ही किराया लग रहा था.

5 पैसेंजर ट्रेन एक्सप्रेस बनकर चलने लगी

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार, द्वितीय श्रेणी के 12 कोच सहित कुल 14 कोच इस ट्रेन में लगाए गए हैं. कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए ही यात्री इन ट्रेनों में यात्रा कर सकते हैं. रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देश पर पूर्वोत्तर रेलवे की 5 पैसेंजर ट्रेन एक्सप्रेस बनकर चलने लगी है.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel