15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Prayagraj News: ग्लोबल अस्पताल का मालिक गिरफ्तार, ब्लड प्लेटलेट्स के बजाय चढ़ाया था फलों का जूस

Prayagraj News: प्रयागराज के ग्लोबल अस्पताल में एक मरीज को ब्लड प्लेटलेट्स के बजाय फलों का रस चढ़ा दिया था. इस मामले में अब अस्पताल के मालिक पप्पू लाल साहू को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके बेटे की तलाश जारी है.

Prayagraj News: प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में कथित तौर पर रक्त प्लेटलेट्स के बजाय मौसमी का जूस एक डेंगू रोगी को चढ़ा दिया गया, जिसके बाद मरीज की मौत हो गई. मामले का संज्ञान लेते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे, जिसके बाद अस्पताल को सील कर दिया गया था. इस बीच अब पुलिस ने ग्लोबल अस्पताल के मालिक पप्पू लाल साहू (Pappu Lal Sahu) को गिरफ्तार कर लिया है.

अस्पताल का मालिक पप्पू लाल साहू गिरफ्तार

दरअसल, प्रयागराज में पिछले महीने ब्लड प्लेटलेट्स के बजाय फलों का रस चढ़ाने का मामला सामने आया था, जिसके कारण अस्पताल में भर्ती एक डेंगू मरीज की मौत हो गई थी. ऐसे में अब प्रयागराज पुलिस ने मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्लोबल अस्पताल के मालिक पप्पू लाल साहू को गिरफ्तार कर लिया है.

30 वर्षीय मरीज की हुई थी मौत

झलवा क्षेत्र के ग्लोबल अस्पताल में चिकित्सकीय लापरवाही के आरोपों के बीच 30 वर्षीय मरीज की मौत हो गई थी. एक जांच पैनल ने निष्कर्ष निकाला था कि रोगी की मृत्यु ‘खराब संरक्षित प्लेटलेट्स’ के कारण हुई थी और नकली या दूषित प्लेटलेट्स के कारण नहीं हुई थी, जबकि परिवार ने पहले फलों के रस के आधान का दावा किया था.

अस्पताल मालिक के बेटे की तलाश जारी

घटना के हफ्तों बाद अस्पताल के मालिक पप्पू साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें इसी मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी प्रयागराज शैलेश कुमार पांडे ने कहा कि इसी मामले में उनके बेटे और अन्य वांछितों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. पिछले हफ्ते, मामला यूपी मानवाधिकार आयोग, लखनऊ तक पहुंच गया था. इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वकील ने शिकायत दर्ज की थी. साथ ही अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि जिले में डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच प्लेटलेट्स ₹3,000 से ₹10,000 प्रति यूनिट की कीमत पर बेचे जा रहे हैं.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लिया था संज्ञान

इससे पहले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया गया कि, जनपद प्रयागराज में झलवा स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल द्वारा डेंगू मरीज को प्लेटलेट्स की जगह मोसम्मी का जूस चढ़ा देने के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए डिप्टी सीएम द्वारा दिये गए आदेशों के क्रम में तत्काल हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है, साथ ही प्लेटलेट्स पैकेट को जांच हेतु भेजा गया है. दोषी पाए जाने पर हॉस्पिटल के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel