15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP: मैनपुरी में चाय में पत्ती के साथ डाल दी कीटनाशक दवा, चार लोगों की तड़प-तड़प कर मौत

भाई दूज के त्यौहार के दिन मैनपुरी जिले के गांव नगला कन्हई के रहने वाले शिवनंदन के घर पर उनके 55 वर्षीय ससुर रविंद्र सिंह निवासी तिलकपुर फिरोजाबाद आए हुए थे. घर में भाई दूज की तैयारी चल रही थी और सभी लोग चाय पीने के लिए बैठ गए. थोड़ी देर बाद पड़ोस में रहने वाले सोबरन सिंह भी उनके घर आ गए.

Mainpuri News: मैनपुरी जिले के एक परिवार में भाई दूज की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब चाय पीने के बाद चार लोगों की मौत हो गई. परिवार में पांच लोगों ने चाय पीयी थी जिसमें दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई. एक व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

दिव्यांश की हालत भी बिगड़ने लगी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भाई दूज के त्यौहार के दिन मैनपुरी जिले के गांव नगला कन्हई के रहने वाले शिवनंदन के घर पर उनके 55 वर्षीय ससुर रविंद्र सिंह निवासी तिलकपुर फिरोजाबाद आए हुए थे. घर में भाई दूज की तैयारी चल रही थी और सभी लोग चाय पीने के लिए बैठ गए. थोड़ी देर बाद पड़ोस में रहने वाले सोबरन सिंह भी उनके घर आ गए और सभी चाय पीने लगे. चाय पीते पीते अचानक से रविंद्र सिंह और सोबरन की तबीयत खराब होने लगी और वह बेहोश होकर गिर पड़े. घर में मौजूद परिजन उन्हें संभाल रहे थे उसी दौरान 35 वर्षीय शिवनंदन और उनके 6 वर्षीय पुत्र शिवांग और 5 वर्षीय दिव्यांश की हालत भी बिगड़ने लगी.

Also Read: यम फाश से बचने को भाई बहन ने लगाई आस्था की डुबकी, मथुरा के विश्राम घाट पर उमड़ी भीड़
एक की हालत भी गंभीर

घर में मौजूद रविंद्र, शिवांग, दिव्यांश, सोबरन और शिवनंदन की हालत बिगड़ते देख परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पर चिकित्सकों ने रविंद्र सिंह, शिवांग और दिव्यांश को मृत घोषित कर दिया. वहीं सोबरन और शिवनंदन को सैफई रेफर कर अस्पताल में भर्ती कर दिया. जहां उनका इलाज चल रहा था. थोड़ी ही देर बाद सैफई में इलाज के दौरान सोबरन सिंह की भी मौत हो गई. और अभी रविंद्र की हालत भी गंभीर बताई जा रही है.

सैफई हॉस्पिटल में इलाज चल रहा

मैनपुरी के एसपी कमलेश दीक्षित के अनुसार शिवनंदन के घर की एक महिला रसोई में चाय बना रही थी. इस दौरान उन्होंने गलती से चाय पत्ती के साथ धान में डालने वाली कीटनाशक दवा भी मिला दी. जिससे चाय जहरीली हो गई. और इस चाय को घर में मौजूद पांच लोगों ने पिया जिससे दो बच्चों सहित चार लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसका सैफई हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

Also Read: आगरा में शादी में गुलाब जामुन को लेकर हुई मारपीट और चले चाकू-छुरी, एक की मौत और कई घायल

र‍िपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel