10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Third Wave: तीसरी लहर के बीच कानपुर में कोरोना से पहली मौत, जानिए क्या थी वजह

कानपुर में सोमवार को कोरोना से पहली मौत रिपोर्ट की गई. कोरोना संक्रमित महिला 9 माह की गर्भवती थी. ऑपरेशन से पहले उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद तबीयत बिगड़ने से महिला की मौत हो गई.

Third Wave: तीसरी लहर के बीच कानपुर में सोमवार को पहले कोरोना संक्रमित की मौत रिपोर्ट की गई. कोरोना संक्रमित महिला 9 माह की गर्भवती थी. हैलट के जच्चा बच्चा अस्पताल में उसका प्रसव होना था, लेकिन ऑपरेशन से पहले जांच कराने रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद महिला की तबीयत बिगड़ती चली गई, और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

महिला की उपचार के दौरान मौत

दरअसल, कोरोना पॉजिटिव महिला के पहले से ही हृदय के वाल्व खराब थे. हैलट के जच्चा बच्चा अस्पताल में उसका प्रसव होना था, लेकिन ऑपरेशन से पहले जांच कराने पर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. कानपुर में 6 महीने बाद कोरोना से संक्रमित की मौत हुई है. शहर में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 243 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं.

विवि के कुलपति भी कोरोना पॉजिटिव

इधर, छत्रपति शाहू जी महाराज विवि के कुलपति विनय कुमार पाठक भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने अपने आप को होम आइसोलेट कर लिया है. कुलपति को बीते कुछ दिन से बुखार आ रहा था. उन्होंने जब अपना कोविड-19 टेस्ट कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उन्होंने संपर्क में आने वाले लोगो को जांच कराने की अपील की है.

यूपी में कोरोना की स्थिति

यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 11,089 नए संक्रमित मामले रिपोर्ट किए गए हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि इस दौरान 543 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. अब प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 44,466 हो गई है. राज्य में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट अब 1.85 फीसदी पर पहुंच गया है, जबकि रिकवरी रेट सोमवार को 96.2 % रिपोर्ट किया गया.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel