11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोरखपुर में गोलियों की आवाज से दहल गया सहारा एस्टेट, दिनदहाड़े 6 राउंड चली गोली, पसरा सन्नाटा

सोसाइटी के अधिकारियों को जब इस बात की सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद रामगढ़ताल और खोराबार थाने की पुलिस और डायल 112 मौके पर पहुंची. उसके बाद पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में लिया उसकी तलाशी के दौरान व्यक्ति के पास से दो नली बंदूक और कारतूस बरामद किया है.

Gorakhpur News: पुलिस के साथ लोगों की यह भीड़ देखिए, सहारा स्टेट में तकरीबन 11:45 बजे भरी दोपहर में एक व्यक्ति ने गोली चलाना शुरू कर दिया. पहले तो लोगों को लगा कि बंदरों के आतंक से बचने के लिए कोई पटाखा बजा रहा है लेकिन सामने देखा तो एक व्यक्ति जिसका नाम गौरव सिंह बताया जा रहा है सहारा स्टेट के न्यू यमन 4/5 में रहने वाला ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहा था. उसे ऐसे देख सभी लोगों की सांसें अटक गई. किसी को समझ में ही ना आए कि आखिर माजरा क्या है सब लोग अपने घरों से डरे हुए बस तमसा देख रहे थे. तभी सहारा स्टेट के कुछ साहसी लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए इस आदमी को धर दबोचा और इसकी जानकारी सोसाइटी के अधिकारियों को दी.

सोसाइटी के अधिकारियों को जब इस बात की सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद रामगढ़ताल और खोराबार थाने की पुलिस और डायल 112 मौके पर पहुंची. उसके बाद पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में लिया उसकी तलाशी के दौरान व्यक्ति के पास से दो नली बंदूक और कारतूस बरामद किया है. व्यक्ति द्वारा फायरिंग के दौरान गनीमत यह रही कि कोई इसके फायरिंग से घायल नहीं हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी व्यक्ति ने नशा किया हुआ है या तो फिर मानसिक रूप से विक्षिप्त है. पुलिस ने जब आरोपी व्यक्ति के घर की तलाशी ली तो उसके घर में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले व्यक्ति की पत्नी और एक बेटी पहले ही घर छोड़ चुके हैं.फिलहाल खोराबार पुलिस ने इस व्यक्ति को अपने हिरासत में ले कर थाने भेजा है. फायरिंग करने वाले व्यक्ति गौरव सिंह के घर की तलाशी के दौरान उसके घर में कई लैपटॉप टूटे हालत में मिले हैं घर के सामान तितर-बितर पड़े हुए थे. फिलहाल, व्यक्ति द्वारा फायरिंग करने के कारण का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है.

Also Read: गोरखपुर नगर निगम के 50 वार्ड का नाम बदलने के विरोध में सपा ने किया विरोध, जानें पूरा मामला

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel