21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News: मशहूर शायर वसीम बरेलवी सड़क हादसे में घायल, ऑपरेशन के बाद हालत में सुधार

मशहूर शायर वसीम बरेलवी की कार का दिल्ली से बरेली लौटते समय एक्सीडेंट हो गया है. इस हादसे में शायर के हाथ में फ्रेक्चर हो गया था, जिसके चलते उन्हें दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. हाथ के ऑपरेशन के बाद हालत में सुधार है.

Bareilly News: मशहूर शायर प्रोफेसर वसीम बरेलवी की कार का दिल्ली से बरेली लौटते समय एक्सीडेंट हो गया है. उनकी कार को हापुड़ के पास नेशनल हाइवे पर टैंकर ने टक्कर मार दी. इस हादसे में शायर वसीम बरेलवी के हाथ में फ्रेक्चर हो गया था, जिसके चलते उन्हें दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. हाथ के ऑपरेशन के बाद हालत में सुधार है.

साहित्यकार कोटे से रह चुके हैं एमएलसी

फिलहाल, उपचार के बाद वसीम बरेलवी की मंगलवार रात छुट्टी हो गई है. इसके बाद वह दिल्ली आवास पर हैं. उनकी कार में शायर अकील नोमानी भी थे. शायर वसीम बरेलवी यूपी में साहित्यकार कोटे से विधान परिषद (एमएलसी) रह चुके हैं.

दिल्ली से बरेली लौटते वक्त हुआ हादसा

दरअसल, बहरीन में मुशायरे के बाद रविवार को दिल्ली से बरेली लौटते वक्त यह हादसा हुआ था. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बरेलवी की कार हापुड़ में एक डंपर से टकरा गई. हादसे में वसीम बरेलवी के साथ शायर अकील नोमानी भी चोटिल हो गए. सड़क हादसे की जानकारी लगते पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां हालत में सुधार होने पर उन्हें घर भेज दिया गया.

मुशायरे में शिरकत करने बहरीन गए थे शायर

शायर वसीम बरेलवी और शायर अकील नोमानी मुशायरे में शिरकत करने बहरीन गए थे. रविवार को वे फ्लाइट से दिल्ली आए. शायर जब बरेली लौट रहे थे, तभी हापुड़ से गुजरते समय अचानक एक डंपर से टकराने के कारण कार का अगला हिस्सा उसमें फंस गया. साथ ही हादसे के दौरान कार में एक जोरदार झटका लगा. जिसकी वजह से वसीम बरेलवी जख्मी हो गए, और उनके बाएं हाथ में काफी चोट आई.

सड़क हादसे की जानकारी लगते ही स्थानीय लोग मदद के लिए भागे और कार के पास पहुंच गए. हादसे के बाद उन्हें पहले हापुड़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, और बाद में एक निजी अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल, वे खतरे से बाहर हैं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel