28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: बिजली उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर, आज जमा कर लें बिल, अपग्रेडेशन के चलते 24 घंटे बंद रहेगी बिलिंग प्रणाली

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (UPPCL), मध्यांचल पॉवर कारपोरेशन (MVVCL), पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PVVCL ) की बिलिंग प्रणाली को बेहतर किया जाएगा, जिसके चलते 31 जनवरी की शाम छह बजे से बिलिंग प्रणाली बंद कर दी जाएगी. ऐसे में उपभोक्ताओं आज ही बिजली बिल जमा कर लें.

Bareilly News: अगर आपको घर-दुकान का बिजली बिल जमा करना है, तो आज (सोमवार) को जरूर बकाया बिजली बिल जमा कर दें. क्योंकि, उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (UPPCL), मध्यांचल पॉवर कारपोरेशन (MVVCL), पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PVVCL ) की बिलिंग प्रणाली को बेहतर किया जाएगा, जिसके चलते 31 जनवरी की शाम छह बजे से बिलिंग प्रणाली बंद कर दी जाएगी.

एक फरवरी को शाम 6 बजे तक बंद रहेगी बिलिंग प्रणाली

यह बिलिंग प्रणाली एक फरवरी को शाम 6 बजे तक बंद रहेगी. इससे पहले ही रविवार रात यूपीपीसीएल ने विद्युत उपभोक्ताओं के मोबाइल पर मैसेज भेजकर बिजली बिल प्रणाली बंद होने की जानकारी दे दी है. इसके साथ ही असुविधा के लिए उपभोक्ताओं से खेद भी जताया गया है.

कई जिलों की बिलिंग प्रणाली रहेगी प्रभावित

हालांकि, बिजली अफसरों ने बिलिंग प्रणाली के अपग्रेडेशन में और भी वक्त लगने की उम्मीद जताई है, लेकिन वक्त बढ़ने पर जानकारी देने की बात कही है. इससे बरेली, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर, रामपुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, मेरठ, बागपत, ज्योतिबाफूलेनगर, संभल, शामली, गाजियाबाद, हापुड़ और गौतमबुद्ध नगर समेत यूपी के कई जिलों की बिलिंग प्रणाली प्रभावित रहेगी.

यह कार्य भी होंगे प्रभावित

इस दौरान शहरी क्षेत्र में बिल बनाने विभागीय काउंटर पर बिल जमा करने, बिल संशोधन करने, नाम परिवर्तन करने, विधा परिवर्तन करने, भार वृद्धि करने, और आनलाइन बिल जमा करने के कार्य ठप रहेंगे.

बिल सरचार्ज होगा माफ, यहां से लें जानकारी

बिजली विभाग ने सरचार्ज स्कीम (बिजली बिल से ब्याजी माफी) योजना शुरू की है.इस योजना के अंतर्गत उपभोक्ता लाभ उठाने को अपने नजदीकी क्षेत्र के उपखंड कार्यालय पर भी संपर्क कर सकते हैं.इसके साथ ही योजना की जानकारी को विद्युत विभाग के टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क कर सकते हैं.

Also Read: UP Breaking News Live: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का अमेठी दौरा कल, खिचड़ी भोज में होंगी शामिल

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें