29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

UP Chunav 2022: यूपी में कोरोना संकट के बीच चुनावी शंखनाद, जानें क्या है गाइड लाइन

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि 15 जनवरी तक सभी रैली, पदयात्रा, रोड शो, साइकिल और बाइक रैली पर रोक रहेगी. राजनीतिक दल डिजिटल और वर्चुअल तरीके से प्रचार करें.

UP Chunav 2022: मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कोरोना और ओमिक्रोन के बढ़ते कहर के बीच पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव में कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाएगा. कोरोना गाइडलाइंस को प्रत्याशियों और मतदाताओं को माननी होगी.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को जबकि सातवें और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. परिणामों की घोषणा 10 मार्च को होगी.

Also Read: UP Chunav 2022: वोटर लिस्ट में कैसे जुड़वाएं अपना नाम? जानें पूरी प्रक्रिया

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि यूपी में 90 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है, जबकि 52 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. उन्होंने बताया कि यूपी में कोविड पॉजिटिविटी वीकली रेट 0.24 है.

Also Read: UP Chunav 2022: सात चरणों में होगा मतदान, जानें मुख्य चुनाव आयुक्त के प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी बातें

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए बूथ और पोलिंग स्टेशन पर पूरी व्यवस्था रहेगी. उन्होंने कहा कि पोलिंग स्टेशनों पर सैनिटाइजर, मास्क और ग्लब्स की व्यवस्था होगी. सभी पोलिंग कर्मियों को बूस्टर डोज दी जाएगी.

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि 15 जनवरी तक सभी रैली, पदयात्रा, रोड शो, साइकिल और बाइक रैली पर रोक लगाई गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच राजनीतिक दल डिजिटल और वर्चुअल तरीके से प्रचार करें.

Also Read: UP Vidhan Sabha Chunav 2022: वोटर लिस्ट में नहीं है आपका नाम? घबराएं नहीं, करें यह काम

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि कोरोना के प्रकोप के चलते मतदान का समय एक घंटा ज्यादा रखा गया है. पोलिंग बूथों की संख्या भी बढ़ाई गई है. हर बूथ पर कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराया जाएगा.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें