19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती की मौत, सुप्रीम कोर्ट के सामने किया था आत्मदाह का प्रयास

सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती की मंगलवार सुबह मौत हो गई. युवती ने अपने साथी के साथ सुप्रीम कोर्ट के सामने आत्मदाह का प्रयास किया था.

UP News: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के सामने अपने साथी के साथ आत्मदाह का प्रयास करने वाली युवती की मंगलवार सुबह दिल्ली में मौत हो गई. डॉक्टरों के मुताबिक, युवती को बचाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं बच सकी. इसके पहले शनिवार को उसके साथी की मौत हो गई थी.

सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप

युवती ने मऊ जिले के घोसी (Ghosi) लोकसभा सीट से सांसद अतुल राय (Atul Rai) पर दुष्क्रम का आरोप लगाया था. उसने 16 अगस्त को पुलिस और प्रशासन पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए अपने साथी के साथ सुप्रीम कोर्ट के सामने आग लगा ली थी, जिसके बाद गंभीर अवस्था में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

वाराणसी के लंका थाने में दर्ज कराया मुकदमा

युवती बलिया जिले की रहने वाली थी. उनसे 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान अतुल राय के खिलाफ लंका थाने में दुष्क्रम का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी. घोसी से सांसद बनने पर अतुल राय ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था. अब वह प्रयागराज की नैनी जेल में बंद है.

Also Read: सुप्रीम कोर्ट के सामने आत्मदाह की कोशिश, महिला आयोग ने UP Police से मांगी रिपोर्ट, कही यह बात
युवती के खिलाफ दो अगस्त को जारी हुआ वारंट

सांसद अतुल राय की तरफ से भी युवती पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया गया. युवती और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया, जिसके बाद दोनों की गिरफ्तारी के लिए 2 अगस्त को वारंट जारी हुआ था. इसके बाद युवती ने अपने साथी के साथ फेसबुक लाइव कर वाराणसी के तत्कालीन एसएसपी अमित पाठक समेत कई अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया और आत्महत्या करने की बात कही, लेकिन पुलिस ने इस पर ध्यान नहीं दिया.

Posted by : Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें