11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: अलीगढ़ में अपराधियों को नहीं मिलेगा छिपने का ठिकाना, चप्पे-चप्पे पर रहेगी ऑपरेशन त्रिनेत्र की नजर

Aligarh News: अलीगढ़ में अब अपराधियों को छिपने का ठिकाना तक नहीं मिलेगा, क्योंकि पुलिस 6 सितंबर से लेकर 1 महीने तक ऑपरेशन त्रिनेत्र चलाएगी. इसमें अपराधियों की हर गतिविधि पर नजर रखने में मदद मिलेगी, और धरपकड़ में आसानी होगी.

Aligarh News: अलीगढ़ में अपराध पर लगाम कसने के लिए प्रशासन ने बड़ी तैयारी की है. शहर में जल्द ही अपराधियों की शामत आने वाली है. इसके बाद जनपद में अपराधियों को छिपने का ठिकाना तक नहीं मिलेगा. पुलिस 6 सितंबर से लेकर 1 महीने तक ऑपरेशन त्रिनेत्र चलाएगी. इसमें अपराधियों की धरपकड़ नहीं होगी, बल्की कुछ अलग ही अंदाज में कार्रवाई होगी.

6 सितंबर से एक महीने तक चलेगा ऑपरेशन त्रिनेत्र

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि 6 सितंबर से 1 महीने के लिए ऑपरेशन त्रिनेत्र शुरू किया जा रहा है. जिसके तहत सभी थाना क्षेत्रों में सभी चौकी, हलकों आदि में प्रमुख मार्गों, चौराहे, मुख्य बाजारों, सर्राफा मार्केट आदि स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए निर्देश दिए गए हैं.

एसएसपी ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि, पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, आरडब्ल्यूए के सदस्यों, आदि के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अधिक से अधिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं, जिससे अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके. साथ ही अपराधियों को खोजने और घटनाओं के शीघ्र अनावरण में मदद मिल सके.

एक कैमरा बाहर सड़क के लिए दान करें

एसपी सिटी औक एसपी रूरल अपने अपने क्षेत्र में इस अभियान के नोडल होंगे.ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान से लोगों को सुरक्षित रखने की कोशिश की जाएगी. अभियान में आमजन से घरों और प्रतिष्ठानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए कहा गया है, साथ ही एक कैमरा दान स्वरूप सभी के लिए बाहर सड़क की तरफ लगाने को कहा है. दरवाजे के बाहर सड़क की ओर लगे सीसीटीवी कैमरे से 24 घंटे पूरी गली की निगरानी हो सकेगी.

जहां सीसीटीवी कैमरे, वहां कम होता है अपराध

शहर में जहां सीसीटीवी कैमरे लगे होते हैं, वहां अपराध कम होता है. इसका कारण है कि बदमाशों में भय रहता है कि वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाएंगे और इसके बाद कानून की गिरफ्त में होंगे. जिसके चलते अपराध करने से पहले अपराधी सौ बार सोचते हैं.

सीसीटीवी कैमरों से कई घटनाओं का खुलासा

अलीगढ़ जनपद में कई घटनाओं का खुलासा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से हुआ है. चाहे वह सुरेंद्र नगर में सर्राफा कारोबारी की पत्नी और बेटे के मर्डर का मामला हो, या महिला डॉक्टर को पति द्वारा मार कर फांसी पर लटकाने का मामला. अभी 4 दिन पहले पूर्व विधायक प्रमोद गौड़ की हत्या की साज़िश को भी सीसीटीवी की मदद से विफल किया गया था.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ की सरकारी वेबसाइट को अपडेट का इंतजार, बदले कई अधिकारी, नहीं बदला पुराना डेटा

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें