Noida Viral News: उत्तर प्रदेश में गौतबुद्धनगर जिले में पुलिस ने एक महिला के साथ अभद्रता करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता श्रीकांत त्यागी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी नेता श्रीकांत त्यागी फरार है. घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वहीं इस मामले में अब महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है.
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया है. इस घटना पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी यूपी के डीजीपी के जवाब-तलब किया है. वहीं नोएडा की अपर पुलिस उपायुक्त अंकिता शर्मा ने बताया कि “सेक्टर-98 -बी के ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में रहने वाले श्रीकांत त्यागी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (किसी भी महिला पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया है.”
बता दें कि उत्तर प्रदेश के नोएडा की एक सोसाइटी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो हुआ है जिसमें कथित रूप से दिख रहा है कि वह एक महिला के साथ बहस कर रहा है और कुछ ही देर में वह महिला के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना शुरू कर देता है. त्यागी ने सोशल मीडिया पर खुद को BJP के किसान मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य और सत्तारूढ़ दल की युवा किसान समिति का राष्ट्रीय समन्वयक बताया है. वहीं रहे श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पल्ला झाड़ लिया है. पुलिस श्रीकांत त्यागी की तलाश में उसके घर भी पहुंची.