Bareilly News: बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के कुछ युवकों ने लाइसेंसी हथियारों के साथ दबंगई दिखाने का वीडियो बनाया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दबंग युवकों का भाजपा का झंडा लगी स्कॉर्पियों एवं अन्य कार में लाइसेंसी हथियारों के साथ वीडियो पुलिस अफसरों तक पहुंचा. इसके बाद डीआईजी/एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों के लाइसेंसी हथियार निरस्त करने की तैयारी में है. दरअसल, बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के कुछ कार सवार युवकों को अपने परिजनों के लाइसेंसी हथियार लेकर दबंगई दिखाना महंगा पड़ गया. उन्होंने स्कॉर्पियो और अन्य कारों में सवार होकर लाइसेंसी हथियारों के साथ वीडियो बनाया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
आयुध अधिनियम की धारा 30 के तहत केस दर्ज
यह वीडियो कुछ ही देर में डीआईजी/एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया तक पहुंच गए. उन्होंने इनकी धरपकड़ के निर्देश दिए. इसके बाद मीरगंज थाने के सब इंस्पेक्टर विनय कुमार की तरफ से आयुध अधिनियम की धारा 30 के तहत सुखबीर सिंह, रामपाल, और नीटू फौजी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. इसके साथ ही शस्त्र प्रदर्शन करने वाले शनि प्रताप उर्फ फौजी और सचिन को गिरफ्तार किया है.
जिला प्रशासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट
सचिन के पिता महावीर सिंह मीरगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत नाथपुरा के प्रधान हैं. इसके साथ ही आरोपियों के बारे में अन्य जानकारी भी ली जा रही हैं. पुलिस ने शस्त्र प्रदर्शन करने वाले आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. इसके बाद लाइसेंस धारकों के लाइसेंस निरस्त करने को रिपोर्ट तैयार की जा रही है. यह रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी जाएगी.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली