22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Banke Bihari Temple: मुख्यमंत्री की फटकार के बाद एक्शन में अफसर, दर्शन व्यवस्था को लेकर चर्चा

मथुरा जिले के न्यायिक और प्रशासनिक अधिकारियों ने बांके बिहारी मंदिर के गोस्वामी समाज के साथ एक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में मंदिर में बढ़ रहे भीड़ के दबाव और भक्तों को होने वाली परेशानी से बचाने के लिए सुझावों पर मंथन किया गया.

Mathura News: बांके बिहारी मंदिर में भक्तजनों की बढ़ती भीड़ के दबाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फटकार के बाद अधिकारी हरकत में आ गये हैं. स्थिति में सुधार के लिए जिला प्रशासन ने मंदिर के अंदर और उसके आसपास के क्षेत्र में सेवायतों के साथ भ्रमण किया और एक मीटिंग की. इस मीटिंग में मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने के लिए किए जाने वाले उपायों पर चर्चा हुई.

मथुरा जिले के न्यायिक और प्रशासनिक अधिकारियों ने बांके बिहारी मंदिर के गोस्वामी समाज के साथ एक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में मंदिर में बढ़ रहे भीड़ के दबाव और भक्तों को होने वाली परेशानी से बचाने के लिए सुझावों पर मंथन किया गया. यह मीटिंग करीब डेढ़ घंटे तक चली. इस दौरान गोस्वामी समाज के लोगों ने अधिकारियों को कई सुझाव दिए, जिस पर अधिकारियों ने जल्द अमल करने की बात कही. अधिकारियों ने बांके बिहारी मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण भी किया.

इससे पहले 9 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा आए थे. उन्होंने मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी को लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई थी और मंदिर में बिगड़ रही व्यवस्था को सही करने के कड़े निर्देश दिए थे. इसके बाद से ही अधिकारी बांके बिहारी मंदिर में सुदृढ़ व्यवस्था करने को लेकर उपायों पर चर्चा करने में जुट गए.

मथुरा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की रात को मंगला आरती के दौरान भारी भीड़ के दबाव के चलते दो श्रद्धालुओं की दम घुटने से मौत हो गई थी. इसके बाद से मंदिर में भक्तों के आने के लिए रास्ते को लेकर कई व्यवस्थाएं की गई. लेकिन, फिर भी बांके बिहारी मंदिर में भीड़ का दबाव कम ना हुआ. श्रद्धालुओं के लगातार बेहोश होने व दर्शन के लिए परेशानियों का सामना करने की वजह से मंदिर में प्रवेश की कई व्यवस्थाओं में बदलाव किया गया था. लेकिन, फिर भी भक्तों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद अब मथुरा जिले के न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारियों ने मंदिर के सेवायतों व गोस्वामियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें मंदिर में फैली अव्यवस्थाओं को सही करने को लेकर और अन्य सुझावों पर चर्चा हुई. इस बैठक में जिला जज राजीव भारती, जिला अधिकारी पुलकित खरे, एसएसपी अभिषेक यादव, सिविल जूनियर डिवीजन एवं मंदिर प्रशासक कोमल शुक्ला के साथ मंदिर के सेवायत व गोस्वामी मौजूद रहे.

बांके बिहारी मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक में दिए सुझाव-

  • भगवान बांके बिहारी को गर्भ गृह से निकालकर जगमोहन में दर्शनों के लिए विराजमान किया जाए.

  • दर्शन का समय बढ़ाया जाए. इसमें सुबह और शाम के दर्शन में एक घंटे का इजाफा किया जाए.

  • श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में लाइन में लाया जाए, जिससे उनको दर्शन में कोई दिक्कत न हो.

  • मंदिर के आंगन में प्रवेश द्वारों पर बनी सीढ़ियों को हटाकर रैंप बनाया जाए, जिससे लोगों को चोट न लगे.

  • मंदिर के बाहर होल्डिंग एरिया में रोक जाने वाले श्रद्धालुओं को ऐसी जगह रोका जाए, जहां जगह ज्यादा हो.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel