24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

लॉकडाउन में स्वयंसेवी संगठनों का योगदान की हो रही सराहना, कोरोना से जंग लड़ रहे कर्मवीरों के बीच बांट रहे मास्क और सैनिटाइजर

कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन अनवरत चल रहा है. वहीं सामाजिक संगठनों अपने-अपने ढंग से जिला प्रशासन का सहयोग करना शुरू कर दिया है. कहीं स्वयंसेवी संगठनों ने मास्क और सेनिटाइजर बांटना शुरू कर दिया है. वहीं समाजसेवी संस्थाओं के अलावा गुप्त दान में भी अतुलनीय सहयोग मिल रहा है. जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने कहा कि बलिया की पहचान अलग रही है.

बलिया. कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन अनवरत चल रहा है. वहीं सामाजिक संगठनों अपने-अपने ढंग से जिला प्रशासन का सहयोग करना शुरू कर दिया है. कहीं स्वयंसेवी संगठनों ने मास्क और सेनिटाइजर बांटना शुरू कर दिया है. वहीं समाजसेवी संस्थाओं के अलावा गुप्त दान में भी अतुलनीय सहयोग मिल रहा है. जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने कहा कि बलिया की पहचान अलग रही है. जिसका यह जनपद परिचायक भी है. इसके लिए कई संगठनों की समाज सेवा भी देखने लायक है. रेडक्रास सोसाइटी के तहत भी जिले में तमाम कार्य किया जा रहा है. इसी परिप्रेक्ष्य में शनिवार को स्टेशन चौक रोड स्थित विजय गैस एजेंसी द्वारा रेडक्रॉस सोसायटी के सौजन्य से सेनेटाइजर एवं मास्क का आमजन और पत्रकारों को निःशुल्क वितरण किया गया.

इस मौके पर एजेंसी मैनेजर शंकर सिंह, ऑफिस स्टॉफ प्रमोद सिंह, अमर यादव, चंदन सिंह, रितेश, विकास, शिवम गुप्ता तथा रेड क्रॉस सोसायटी के शैलेन्द्र पांडेय, संजय कुमार गुप्ता, श्याम जी रौनियार, आनंद रौनियार सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे. इसी क्रम में वरिष्ठ साहित्यकार नवचंद्र तिवारी ने भी जनपद में कोरोना से जंग लड़ रहे कर्मवीरों के बीच मास्क बांटने का निर्णय लिया है. इसके तहत कोरोना के लॉकडाउन के दौरान अपने कार्य से नहीं बल्कि समाजिक कार्यों के लिए बाहर रहने वाले मीडिया और प्रशासन के लोगों को मास्क बांटकर कोरोना से जंग के लिए सबको तैयार रहने की बात कहीं. उन्होंने कहा कि अब हम सभी को कोरोना से सुरक्षित रहकर जंग लड़ना है. इसके लिए जरुरी है कि हम घर पर ही रहें. अगर बाहर निकलें तो कोरोना से सुरक्षा के लिए मास्क, गमछा और तौलिया लगाकर ही निकलें.

कोरोना से जंग में एनसीसी कैडेटों ने दिया योगदान

जहां पूरा देश जैविक जंग कोविड 19 कोरोना से जूझ रहा है. वहीं एनसीसी मुख्यालय नई दिल्ली के एक्सरसाइज एनसीसी योगदान के तहत ग्रुप कमांडर वाराणसी ए ब्रिगेडियर प्रवीर बारिक के निर्देशन में जिलास्तर पर चलाए जा रहे विभिन्न बचाव कार्यक्रमों में एनसीसी कैडेटों की भागीदारी का आह्वान किया है. इसके तहत 93 यूपी बटालियन एनसीसी बलिया के कमांडिंग अफसर कर्नल डीएस मलिक के नेतृत्व में एनसीसी कैडेटों ने जागरूकता अभियान चलाकर जनमानस को कोरोना से संबंधित जरूरी आंकड़े, लॉकडाउन की जरूरत,सोशल डिस्टेंसिंग से अवगत कराया.

इसके उपरांत जनपद के विभिन्न बैंकों व ग्राहक सेवा केंद्रों पर सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक भीड़ को नियंत्रित करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने में अपना योगदान पूर्ण मनोयोग से दिया. कर्नल एसएन राय के नेतृत्व में एनसीसी अफसरों ने भी अपने एनसीसी कैडेटों का हौसला बढ़ाया. बैंक एवं ग्राहक सेवा केंद्र पर जाकर नियुक्त कैडेटों की ड्यूटी चेक किया साथ ही उनके हौसले को बढ़ाते हुए उनके मुस्तैद ड्यूटी की सराहना की. कैडेटों के देखरेख एवं मार्गदर्शन में मेजर अरविंद नेत्र पांडेय, मेजर एसके पांडेय, कैप्टन हरेंद्र सिंह, कैप्टन अजय प्रताप सिंह एवं पीआई स्टाफ अपना योगदान कर रहा है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें