14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News: बरेली में स्कूल के गेट से छात्र के अपहरण की कोशिश, आर्मी जवान के आने पर बच्चे को छोड़ भागे बदमाश

एसआर इंटर कॉलेज के पास आर्मी के जवान को आता देखकर वह स्टूडेंट को छोड़कर भाग गए. स्टूडेंट ने रोते हुए चीख-पुकार की. इसके बाद एसआर इंटर कॉलेज का स्टाफ मौके पर आ गया. उन्होंने राधा माधव स्कूल के प्रबंधक और स्टूडेंट के परिजनों को जानकारी दी. इससे हड़कंप मच गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के राधा माधव स्कूल से बुधवार को एक स्टूडेंट के अपहरण की कोशिश की गई है. बाइक सवार दो अपहरणकर्ताओं ने स्टूडेंट का अपहरण कर लिया. मगर एसआर इंटर कॉलेज के पास आर्मी के जवान को आता देखकर वह स्टूडेंट को छोड़कर भाग गए. स्टूडेंट ने रोते हुए चीख-पुकार की. इसके बाद एसआर इंटर कॉलेज का स्टाफ मौके पर आ गया. उन्होंने राधा माधव स्कूल के प्रबंधक और स्टूडेंट के परिजनों को जानकारी दी. इससे हड़कंप मच गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इससे पहले भी कई स्कूलों से बच्चों के अपहरण की चर्चाएं पिछले कई दिन से चल रही है.

अपहरणकर्ता स्टूडेंट को छोड़कर फरार

शहर के कैंट थाना क्षेत्र के नकटिया निवासी विपिन मिश्रा का पुत्र आनंद मिश्रा बीसलपुर रोड स्थित राधा माधव स्कूल में कक्षा 6 का छात्र है. वह प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी स्कूल गया था. विपिन मिश्रा का आरोप है कि उनके बेटे को दो बाइक सवार अपहरणकर्ताओं ने स्कूल के अंदर से अपहरण कर लिया. बदमाशों बच्चे के मुंह को कपड़े से बांधकर उसे ले जा रहे थे. इसी दौरान एसआर इंटर कॉलेज में एक आर्मी जवान अपनी टीचर पत्नी को लेकर जा रहा था. आर्मी जवान को सामने आते ही अपहरणकर्ता स्टूडेंट को छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद स्टूडेंट ने शोर मचाया.

Also Read: बरेली के राधा माधव स्कूल का अजब फैसला, फुल आस्तीन शर्ट पहने स्टूडेंट को स्कूल से निकाला, जानें पूरा मामला
बाइक सवार दो लोग मुंह पर कपड़ा डाल…

शोर सुनकर स्कूल का स्टाफ मौके पर आ गया. इन लोगों ने परिजनों को सूचना दी. कुछ ही देर में ही वे भी पहुंच गए. पुलिस और एसओजी मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. स्टूडेंट के परिजनों ने स्कूल प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इसके साथ ही थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों की तलाश में जुट गई है. हालांकि, स्टूडेंट का कहना है कि वह दोस्त को बुलाने गेट पर आया था. इसी दौरान बाइक सवार दो लोग मुंह पर कपड़ा डालकर ले जा रहे थे. आर्मी जवान के आने पर छोड़कर भाग गए.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel