31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Prayagraj News: गंगा के बीचो-बीच बनी अवैध सड़क मामले में बड़ी कार्रवाई, रास्ते को किया गया ध्वस्त

Prayagraj News: जिलाधिकारी संजय खत्री के आदेश के बाद ADM प्रशासन और फूलपुर ने मौका मुआयना करते हुए बधा सुमेरपुर के सामने गंगा में बने अवैध रास्ते को जेसीबी के जरिए ध्वस्त करा दिया है. हालांकि मामले में अभी तक किसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया.

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की सरकार दूसरी बार बनने के बाद माफियाओं पर लगातार कारवाई हो रही है, लेकिन प्रयागराज के बजहा सुमेरपुर गांव के सामने गंगा के कछार में माफियाओं द्वारा बीते दो माह से लगातार मिट्टी का खनन जारी था. खनन के लिए गंगा की एक धारा के प्रवाह को रोक कर बकायदा रास्ता बना दिया गया था. मीडिया द्वारा मामले के खुलासे के बाद जिलाधिकारी संजय खत्री ने जांच और कारवाई के आदेश दिए थे.

ADM प्रशासन और SDM फूलपुर द्वारा की गई कारवाई

जिलाधिकारी संजय खत्री के आदेश के बाद ADM प्रशासन और फूलपुर ने मौका मुआयना करते हुए बधा सुमेरपुर के सामने गंगा में बने अवैध रास्ते को जेसीबी के जरिए ध्वस्त करा दिया है. हालांकि मामले में अभी तक किसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. इस संबंध में अधिकारियों का कहना है की गंगा की एक रुकी धारा में रास्ता बनाया गया था. जिसका ध्वस्तीकरण करा दिया गया है. अवैध खनन के सांबा में पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिले.

पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा था खेल

इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है की करीब 2 बजे महीने से यहां अवैध खनन चल रहा था. रात में हो रहे अवैध खनन के कारण गुजरेन वाले वाहनों की आवाज से वह सो नहीं पाते थे. वहीं पुलिस द्वारा इस कारवाई के संबंध के सवाल पर ग्रामीणों का कहना था कि यह सब पुलिस के नाक के नीचे चल रहा था.

पाट ज्यादा होने से दो पार्ट में बट जाती है गंगा

आप को बता दें की प्रयागराज संगम से गंगा जब आगे बढ़ती है तो कुछ किमी की दूरी नीबी गांव के सामने दो भाग में बंट जाती है. स्थानीय लोग एक धारा को छोटी गंगा और दूसरी धारा को बड़ी गंगा कहते है. गर्मियों में छोटी धारा में पानी काफी कम हो जाता है. लेकिन धारा में धीमा धीमा प्रवाह बना रहता है. जिससे स्थानीय लोग सब्जी इत्यादि की खेती भी करते है. साथ ही यहां मवेशी भी यहां गर्मियों में अपनी प्यास बुझाते है. वहीं अब गंगा की धारा प्रवाहित होने ने पानी का रंग काला पड़ने लगा था. फिलहाल जिलाधिकारी संजय खत्री द्वारा मामला संज्ञान में लेने के बाद रास्ते को ध्वस्त कर दिया गया.

रात के अंधेरे में होता है खनन का खेल

बजहा सुमेरपुर गांव के सामने कछार में अवैध खनन के लिए खनन माफियाओं द्वारा छोटी धारा के प्रवाह को रोककर रास्ता दो जगह रास्ता बनया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कछार में खनन के लिए ये ही यह रास्ता बनाया गया है. खाना माफियाओं द्वारा रात होने के अंधेरे में जेसीबी और डम्फर के जरिए खनन को अंजाम दिया जाता है. नाम न लिखने की शर्त पर एक बुजुर्ग ने बताया की रात में जेसीबी और डंफर के जरिए खनन को अंजाम दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें