Lucknow: होटल लेवाना सुइट्स अग्निकांड मामले में सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. शनिवार देर रात फायर ब्रिगेड, ऊर्जा विभाग, नियुक्ति, आवास एवं शहरी नियोजन (लखनऊ विकास प्राधिकरण) व आबकारी विभाग के 19 अधिकारियों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. जो कर्मचारी सेवानिवृत्त हुये हैं, उन पर शासन के नियमानुसार कार्रवाई होगी. गृह विभाग के चार, नियुक्त से एक, एलडीए के आठ, आबकारी विभाग के तीन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है.
