15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोशल मीडिया पर सरकार की नजर, अफवाहें फैलाने वालों को कड़ी सजा मिलेगी: अखिलेश

कानपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि सोशल मीडिया पर सरकार की कडी नजर है और इससे प्रदेश का माहौल खराब करने वालों को कतई बख्शा नहीं जायेगा. इससे अफवाह फैलाने वालों की उम्र अधिकतम मामलों में 18 वर्ष से कम के युवाओं की है. एक पार्क के उद्घाटन पर मुख्यमंत्री […]

कानपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि सोशल मीडिया पर सरकार की कडी नजर है और इससे प्रदेश का माहौल खराब करने वालों को कतई बख्शा नहीं जायेगा. इससे अफवाह फैलाने वालों की उम्र अधिकतम मामलों में 18 वर्ष से कम के युवाओं की है.

एक पार्क के उद्घाटन पर मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि देश में सोशल मीडिया व्हाट्सअप और फेसबुक ने तरक्की की है. लेकिन हाल में देखा गया कि प्रदेश में कुछ हिंसा और झगडे की घटनाओं के पीछे व्हाटसअप से फैली अफवाहें हैं. जब इन मामलो में जांच की गयी तो पता चला कि इनके पीछे 18 साल से कम के युवाओं का हाथ है. इसी तरह फेसबुक पर हमारी और मुलायम सिंह यादव और आजम खान की तस्वीरें और उस पर बेहुदा कमेंट डाले जाते है.
उन्होंने चेतावनी दी कि सोशल मीडिया का दुरपयोग करने वाले यह न भूले कि उनकी इस हरकत को कोई देख नही रहा है. इस पर कडी नजर रखी जा रही है और जो भी इस तरह की अफवाहों और गलतबयानी में पाया गया तो उसके खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी.
यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रदेश में स्मार्ट सिटी के लिये तेरह शहरों को चुना था लेकिन हमने उसे बढाकर 14 कर दिया है क्योंकि तेरह का अंक अशुभ होता है. अब इन स्मार्ट सिटी से हमारे प्रदेश के शहर और शहरवासी कैसे स्मार्ट होंगे यह तो केंद्र सरकार ही जानता है.
अखिलेश ने शहर से करीब 22 किलोमीटर दूर बिठूर मंधना रोड पर एक थीम पार्क का उद्घाटन करने आये थे. इस थीम पार्क की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. कुछ मुस्लिम संगठनों का कहना है कि यह पार्क एक कब्रिस्तान की जमीन पर बना है. इसलिये मुस्लिम संगठनों ने पार्क के बाहर प्रदर्शन भी किया. वहीं कुछ किसानों का कहना है कि यह सरकारी जमीन पर बना है जिसका कि मुकदमा अदालत में विचाराधीन है.
उन्होंने कहा कि कल मुंबई में इन्वेस्टर्स मीट थी और वहां अनेक बडी कंपनियों ने प्रदेश में निवेश में रुचि दिखाई है और आने वाले दिनों में कई देशी और विदेशी कंपनियां उत्तर प्रदेश में भारी निवेश करेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel