बहराइच : उत्तरप्रदेश के बहराइच जिले में कल रात हुई एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी. घटना उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के भिनगा थाना क्षेत्र की है.
पुलिस ने आज यहां बताया कि भिनगा थाने के अंटा तिराहे के पास निजी बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इससे उसपर सवार पुजारी (45), केशव (35), रामनाथ (45) और राजेंद्र (25) की मौत हो गयी. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
