10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेरठ में ऑनर किलिंग, भाई ने की बहन की हत्या

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में ऑनर किलिंग का एक मामला सामने आया है. जिले के थाना जानी क्षेत्र में परिवार की झूठी शान की खातिर एक भाई ने कथित रूप से अपनी बहन की हत्या कर दी और फरार हो गया. थाना जानी के पुलिस प्रभारी रनवीर सिंह यादव ने आज घटना […]

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में ऑनर किलिंग का एक मामला सामने आया है. जिले के थाना जानी क्षेत्र में परिवार की झूठी शान की खातिर एक भाई ने कथित रूप से अपनी बहन की हत्या कर दी और फरार हो गया.

थाना जानी के पुलिस प्रभारी रनवीर सिंह यादव ने आज घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को दोपहर में आरोपी अशरफ और रीना के बीच इसी बात को लेकर कहासुनी हुई. इस दौरान गुस्से में अशरफ ने रीना की कनपटी पर तंमचे से गोली चला दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने सिवालखास निवासी नुसरत अली और उसके बड़े बेटे अशरफ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. वहीं मृतक का शव पोस्टमाटर्म के बाद उसके परिजन को सौंप दिया गया.
यादव ने बताया कि रीना(20) करीब ढाई माह पहले कथित रूप से गांव के ही आसिफ पुत्र युनूस के साथ घर से चली गयी थी. इस मामले में अशरफ ने आसिफ के अलावा उसकी मां आमना समेत पांच लोगोंके खिलाफ बहला-फुसलाकर अपहरण करने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी.
यादव के अनुसार करीब 20 दिन पूर्व अचानक अपने आप घर लौटी रीना को पुलिस ने 11 नवंबर को कोर्ट में पेश किया. वहां उसने आसिफ को बचाते हुए अपनी मर्जी से घर से जाने की बात कही थी. इसको लेकर अशरफ और उसकी बहन रीना के बीच आये-दिन कलह होती रहती थी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel