मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक किसान की हत्या के बाद तनाव उत्पन्न हो गया है. गौरतलब है कि जिले के थाना मवाना क्षेत्र में एक किसान की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी, जबकि उसका भतीजा इस हमले में घायल हो गया था. घटना से गुस्साए लोगों ने कई घंटे मेरठ-पौढ़ी मार्ग पर जाम भी लगाया. घटना से इलाके में फैले तनाव को देखते हुए घटनास्थल व आसपास के गांवों में एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस तैनात कर दी गयी है.
एसएसपी ओंकार सिंह के अनुसार घटना के संबंध में पुलिस ने दो आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया. शेष की गिरफ्तारी के लिए दबिशें डाली जा रही है. एसएसपी ने फिलहाल स्थिति शांत होने का दावा किया है.
पुलिस के अनुसार, घटना में मारा गया निलोहा गांव का निवासी किसान नरेंद्र सिंह (55) रविवार को अपने भतीजे मोनू (25) के साथ बाइक पर मेरठ से निलोहा गांव की ओर जा रहा था. मवाना खुर्द बाईपास पर भैसा गांव के समीप दो बाइक सवार हमलावरों ने उनको निशाना बनाते हुए गोलियां चलानी शुरू कर दीं.
नरेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि घायल मोनू भागकर ईख के खेतों में छुप गया.पुलिस ने घटना में घायल हुए मोनू की तहरीर पर निलोहा गांव के ही दीन मोहम्मद उर्फ दीनू, आशू ,अनीस , हुमायूं , इरफान के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है. इनमें से पुलिस ने हुमायूं और अनीस को आज गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार, पिछले साल सात सितम्बर को निलोहा गांव के मुंशी और कल्लू की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस दोहरे हत्याकांड में गांव के दूसरे समुदाय के चार लोग अभी तक जेल में हैं. इनमें रविवार को मारे गये नरेंद्र का बेटा अश्विन भी शामिल है. घटना के समय नरेंद्र अपने बेटे से मेरठ जेल में मुलाकात करके गांव लौट रहा था.