प्रतापगढ़ : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोलते हुए गुरुवार को कहा कि उन्होंने उनसे बड़ा ‘कायर’ और ‘कमजोर’ प्रधानमंत्री जिंदगी में नहीं देखा.
प्रियंका ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, राजनीतिक शक्ति बड़े-बड़े प्रचार से नहीं आती. टीवी पर दिखाने से नहीं आती. राजनीतिक शक्ति वो शक्ति होती है, जो यह माने कि जनता सबसे बड़ी है. प्रियंका ने कहा, जनता की बात सुनने की शक्ति, समस्याओं को सुलझाने की शक्ति, आलोचना सुनने की शक्ति, विपक्षी दलों की बातें सुनने की शक्ति. लेकिन, प्रधानमंत्री आपकी बात सुनना छोड़िये, आपको जवाब देना नहीं जानते. उन्होंने कहा, आपको एक बहुत बड़ा धोखा दिया है इस सरकार ने. किसानों को वादा किया था कि आमदनी दोगुनी होगी. आवारा पशु की समस्या से आप परेशान हैं. आपकी बेटियां पूरे दिन इस गर्मी में खेतों में रखवाली करती हैं. आप रात में खेतों में बैठते हैं. बारह हजार किसानों ने आत्महत्या की.
प्रियंका ने कहा कि किसानों को बीज और खाद समय पर नहीं मिल रहा है. किसान कर्ज में डूब रह है और कर्ज माफ हो रहे हैं बड़े-बड़े उद्योगपतियों के. आपकी आमदनी दोगुनी नहीं आधी हो रही है. मोदी पर हमला जारी रखते हुए प्रियंका ने कहा, खूब घूमते हैं. अलग-अलग तरह के प्रचार करते हैं. आपको बताते हैं कि ये देश बहुत फल-फूल रहा है. उनके शासन में जितना विकास पांच साल में हुआ उतना 70 साल में नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े प्रचार के बावजूद किसान परेशान है. किसान की जो परिस्थिति आज है, देश में पहले कभी नहीं रही.