Advertisement
यूपी में महिला कैंडिडेट को टिकट देने में कांग्रेस अव्वल, बसपा से तीन व सपा से पांच महिलाएं मैदान में
फिर भी 33% के आंकड़े से दूर लखनऊ : यूपी में महिला प्रत्याशी उतारने के मामले में अब तक कांग्रेस सबसे आगे है. वहीं, भाजपा सबसे पीछे है. हालांकि, कोई भी दल महिलाओं को 33 फीसदी प्रतिनिधित्व देने के आंकड़े को छू नहीं सका है. कांग्रेस ने यूपी में अब तक 55 लोकसभा प्रत्याशी उतारे […]
फिर भी 33% के आंकड़े से दूर
लखनऊ : यूपी में महिला प्रत्याशी उतारने के मामले में अब तक कांग्रेस सबसे आगे है. वहीं, भाजपा सबसे पीछे है. हालांकि, कोई भी दल महिलाओं को 33 फीसदी प्रतिनिधित्व देने के आंकड़े को छू नहीं सका है. कांग्रेस ने यूपी में अब तक 55 लोकसभा प्रत्याशी उतारे हैं. इनमें 10 महिलाएं हैं. रायबरेली से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, गाजियाबाद से डॉली शर्मा, नगीना (सु) सीट से ओमवती देवी जाटव, आगरा (सु) सीट से प्रीता हरित, मिश्रिख से मंजरी राही, उन्नाव से अन्नू टंडन को उतारा है.
बसपा से तीन व सपा से पांच महिलाएं मैदान में
बसपा से घोषित 17 प्रत्याशियों में तीन महिलाएं हैं. अकबरपुर से निशा सचान, मिश्रिख से नीलू सत्यार्थी व आंवला से रुचि शामिल हैं. बसपा ने अब तक 17.64% महिलाओं को टिकट दिया है. सपा से महिला प्रत्याशियों को टिकट देने का प्रतिशत 17.24 है. सपा के घोषित 29 प्रत्याशियों में से पांच महिलाएं हैं. इनमें खीरी से डॉ. पूर्वी वर्मा, हरदोई से उषा वर्मा, कन्नौज से डिम्पल यादव, कैराना से तबस्सुम हसन और उन्नाव से पूजा पाल शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement