बांदा : उत्तर पदेश के महोबा जिले के खन्ना थाना क्षेत्र के ग्योड़ी गांव पूर्व प्रधान के घर मजदूरी करने गयी एक दलित महिला की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गयी. पुलिस अधीक्षक एन कोलांची ने आज बताया कि ‘कल दलित महिला गिरिजा (35) अपने पति के साथ पूर्व प्रधान बलराम दादी के पशुबाड़े में मजदूरी करने गयी थी. उन्होंने बताया कि उसका पति रामगुलाब, पूर्व प्रधान के पशुबाड़े से गोबर की खाद ट्रैक्टर में भर ट्रैक्टर चालक सीताराम के साथ खेत चला गया और महिला वहीं रुकी रही. इसी दौरान अज्ञात हमलावर ने कुल्हाड़ी से काट कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया.
अधिकारी ने बताया कि हमलावर रक्त से सनी कुल्हाड़ी शव के ही पास फेंक गया था, जिसे बरामद कर लिया गया है. इस संबंध में अज्ञात हमलवार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एसपी ने बताया कि हत्या की वजह का अभी पता नहीं चला है, मामले की गहनता से जांच की जा रही है.