सम्भल : उत्तर प्रदेशमें सम्भलके कोतवाली क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान 15 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि एक बदमाश फरार हो गया जिसे पकड़ने के लिए क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है. पुलिस कोतवाल अनिल समानिया ने बताया कि पुलिस टीम देर रात गश्त कर रही थी कि सूचना मिली कुछ बदमाश सम्भल-चन्दौसी मार्ग पर कासमपुर गांव के पास निकल रहे हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बाइक सवार दो लोगों को रोकने का इशारा किया, लेकिन वो भागने लगे.
पुलिस ने पीछा किया तो एक ने फायरिंग शुरू कर दी पुलिस ने भी घेराबंदी करके जवावी फायरिंग की. जिसमें एक बदमाश यूनुस को घायल अवस्था में पकड़ लिया गया. पुलिस ने बताया कि बदमाश के पैर में गोली लगी है और उस पर 15 हजार रुपये का इनाम है. उसके खिलाफ लगभग 30 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इस घटना में एक तमंचा व एक बाइक बरामद की है.