बदायूं : उत्तर प्रदश के बदायूं जिले में पुलिस केसाथ मुठभेड़ के बाद एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उसके दो साथी भाग निकले. मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. वहीं एक दारोगा को भी गोली लगी है. पुलिस अधीक्षक कमल किशोर ने बताया कि जिले के उझानी कोतवाली क्षेत्र का रहने वाले पप्पू उर्फ रामचंद्र पर दस हजार रुपये का ईनाम घोषित था. वह जुलाई से फरार था.
बीती रात पुलिस को खबर मिली कि पप्पू और उसके दो साथी किसी घटना को इंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना पर थाना सिविल लाइंस पुलिस ने पप्पू और उसके साथियों को घेर लिया. तीनों बदमाशों ने गोलीबारी की. जवाबी कार्रवाई में पप्पू को पुलिस की गोली लगी और वह घायल हो गया. इस मुठभेड़ में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर भी घायल हो गये. पुलिस ने इनामी बदमाश और पुलिस सब इंस्पेक्टर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
वहीं, पप्पू के दो साथी भाग निकले जिनकी तलाश की जा रही है. बदमाश के पास से असलहे और कारतूस बरामद हुए हैं. उस पर हत्या और फिरौती जैसे संगीन मामले दर्ज हैं.